From trying to steal the spotlight to staying silent at the corner we all grew up.
-
आज हर घर की मुस्कान लौट आती है,
जब घर के बच्चो की शकल दिख जाती है,
हर माँ बाप चहक उठता है,
जब राम की इंतज़ार में हर घर खिल उठता है।
-
Nobody:
Me : Dear Dhanteras, thoda appraisal dila do to humara bhi Dhanteras happy happy ho jaega 👻
-
हर जगह सजावट देख के मन भर अता है,
वो शादी के बाद मायके की दिवाली से जब नाता टूट जाता है,
प्यार भरपूर ससुराल में भी मिल जाता है,
पर मायके की दिवाली याद कर के बस मन सा भर जाता।
-
वो दोस्त है उलझने सुलझा देती है,
वो दोस्त है रोते हुए भी हास देती है,
में फ़स जाऊँ तो खींच के निकाल लेती है,
जो मेरे ना समझने पर थप्पड़ भी लगा देती है,
और वो दोस्त है जनाब, जो मुझे हर ख़ामियो के साथ अपना लेती है।
-
वक्त की कमी नहीं, बस हिसाब ग़लत था,
लोग वही थे बस रास्ता अलग था ।
-
ये आँसुं भी ना पीछा ही नही छोड़ते हैं,
जहाँ इनकी जगहा भी नही वही चले आते हैं,
कहते हैं ठीक है बदल लेंगे रास्ता अपना,
बस छोड़ दोगी महसूस करना, ये शर्त लगा के कहते हैं|-
Life is short:
Express as much as you can, it will make someone happy.
Communicate as much as you can, it will make your bond stronger.
Smile as much as you can, it will inspire your surroundings.
Forgive as much as you can, it will keep you at peace.
and
Love as much as you can, it will bloom your soul.
-