Ho gai hu shayd uske liye mai koi purana kissa,
Lekin purane ghar, purane log , purane dost…
Yaad bhi to sabse jyada vahi ate hain…-
Koi kaise bataye kisi ko,
Ki kisi ke liye koi kya hai,
Jo samjhe to sab kuch hai,
Na samjhe to bas dhuaan hai…-
रूठने मनाने का ये सिलसिला यूँही चलता रहे तो अच्छा है,
हँसने हँसाने का बहाना मिलता रहे तो अच्छा है,
वरना ज़िंदगी में दूरियाँ बनते देर कहाँ लगती है,
खोये हुए को वक़्त पर ढूँढ लिया जाये तो अच्छा है…-
सुन लिया करो कभी,
चाँद भी कुछ कहता है,
दूर कहीं अकेला,
गुमसुम सा जो रहता है..-
आसां है कितना किसी का अरमान हो जाना,
मुश्किल है तो बस किसी का चाँद हो जाना..-
ज़रूरी होती है,
महफ़िल से कहीं दूर,
खुद से पूरी होती है,
आसरा खुद का खुद को,
सुहाने लगता है,
कोई पास ना भी हो,
ये भी भाने लगता है,
मेरे लिए काफी हूं मैं,
बात समझ आने लगती है,
धीरे धीरे एक दिन,
तनहाई भी रास आने लगती है...-
वक्त गुजरता रहा बिना कुछ कहे सुने,
वो दोनों एक दूजे से अछूते ही रह गए..-
लड़की पैदा होने पर नाक-भौं सिकोड़ने वाले लोग,
आज सुबह गली में कन्याएँ ढूंढते मिले...-