Apratim   (अप्रतिम)
1.6k Followers · 462 Following

नरस्याभरणं रूपं रूपस्याभरणं गुण:।
गुणस्याभरणं ज्ञानं ज्ञानस्याभरणं क्षमा॥ 🍁
Joined 11 May 2018


नरस्याभरणं रूपं रूपस्याभरणं गुण:।
गुणस्याभरणं ज्ञानं ज्ञानस्याभरणं क्षमा॥ 🍁
Joined 11 May 2018
23 JUL AT 17:13

उसके शहर की हवा भी कुछ उसके जैसी है,
हमे पास तो लाती है मगर साथ नहीं रखती।

-


1 MAR AT 4:16

हसीन हो, ख्वाब हो, पर हक़ीक़त नहीं हो तुम,
किस्सा रही, फ़साना बनी, फ़लसफ़ा नहीं हो तुम।
लोग कहते हैं खत्म कर दिया शराब ने इसे,
आओ ज़रा बताओ इन्हें शराब नहीं हो तुम।

-


30 JUN 2024 AT 23:21

मैं न अब तड़पाऊँगा और तड़पाना तू भी नहीं,
दो जिस्मों का एक हो जाना मुश्किल नहीं होता।
(अभिशीर्षक में -)

-


29 JUN 2024 AT 22:36

ये जो तरक्कियाँ हैं दुश्मन हैं मुहब्बत की
तू मुझको कॉल करती है मैं तेरी छत पर रहता हूँ।
(पूरी ग़ज़ल अभिशीर्षक में-)

-


27 JUN 2024 AT 0:59

You have told me in those letters
"You are still in the past but not learning"
(In the caption)

-


26 JUN 2024 AT 0:59

— % & — % &

-


25 JUN 2024 AT 0:51

Dear Water,
Why you can't wash away the agony i have?

-


24 JUN 2024 AT 0:58

"The struggle continues"
(In the caption)

-


23 JUN 2024 AT 12:26

लिख रखा है जिसने अल्फ़ाज़ खून से मेरे नाम,
उसपर ही मेरे खून की ज़िम्मेदारी न करें।

अकेला छोड़ दूं इस मंज़र को अपने सामने,
खुदा के वास्ते बुज़दिलों सी बातें न करें।

(अनुशीर्षक में)

-


14 MAY 2024 AT 20:35

Hey! This is Apratim (Real One). I've been away from this app for a long time. Today @sanskriti & @ana told me that some shitty person is impersonating me. So, wanted to clarify that I'm not using any account (originally) other than this.

The OG people can already guess that it's not me (hehe).

I apologize to whomsoever that person creeped out. Please block and report that ID.

Thanks 💕

-


Fetching Apratim Quotes