सूख गये हैं जज्बात मेरे
जिन्दगी की धूप में,
अपनी इक मुस्कान की बारिश से
इन्हे फिर से कर दो हरा।
-
*People think about you what you think about yourself..
*I write whenever my soul sparks
सूख गये हैं जज्बात मेरे
जिन्दगी की धूप में,
अपनी इक मुस्कान की बारिश से
इन्हे फिर से कर दो हरा।
-
यदि उन आँखों की सादगी न होती,
दिल का हाल वो भी समझ जाते
जो शब्दों में थोडी आवारगी न होती।-
देती है तेरी यादों को
मेरे दिल से रिहाई
जैसे घने बादलों से बरखा
टूट कर बरस आई।-
Give a base to your height
Bear pain keeping you untouched
Teach a great lesson of life
-
जो भर आया आँखों में
उसे बहने दिया,
जो कहना चाहती थी
वो रहने दिया।
जाने दर्द दिल से उठा था या दिल में
मैंने बस सहने दिया।-
किसी की जरुरत बनने की
हसरत क्या है बिना जाने
किसी की हसरत होने की-
Your presence makes me so blind
You write it six and I read it nine
My every right thing seems so wrong
But your every flaw is so fine-