Apoorva Jha   (Nightmares)
1.3k Followers · 26 Following

read more
Joined 9 March 2018


read more
Joined 9 March 2018
26 OCT 2021 AT 4:00

Let's count the stars and discover constellations with me,
Under the moonlight, let's kiss together and have a blissful life,
Let moon and stars be the witness of our immortal love,
A love shared under the same sky as that of moon and tide.

-


26 MAY 2021 AT 22:46

वक्त बेवक्त आज फिर याद आया है तू,
हवाओं में तेरी खुशबू का एहसास आया है यू,
इस रात के सन्नाटे में बेचैनी के चादर है क्यूं,
वक्त बेवक्त आज फिर याद आया है तू।

निगाहों में जो चेहरा धुंधला पड़ चुका था,
ना जाने आज उसमे एक कशिश है क्यूं,
वक्त बेवक्त आज फिर याद आया है तू।

जो है नही, उसका अफ़सोस नहीं है मुझे,
तुझे खोने का गम अब नहीं है मुझे।
अब चाय के प्याले के साथ तेरा साथ हो न हो,
फर्क पड़ता नही मुझे,
अब अकेले चलने से डर लगता नही मुझे।

मंज़िल का पता नहीं लेकिन रास्ते पसंद आने लगे है,
कुछ उलझने अब भी है लेकिन उन्हें सुलझा लेने की हिम्मत भी है,
आज आसमां में चांद भी पूरा है,
ना जाने फिर क्यों वक्त बेवक्त आज याद आया है तू !
वक्त बेवक्त आज फिर याद आया है तू!!

-


29 AUG 2020 AT 12:00

सुनहरी सुबह की लाली तेरे सलोनेपन को साथ लाती है,
भिनी मिट्टी की खुशबू तेरे महक की याद दिलाती हैं, फूलों से लिपटी ओस की वो बूंदें तेरी खूबसूरती का एहसास कराती है।
चिड़ियों की चचहाहट तेरे बेबाकीपन का प्रतिबिंब जगाती है,
ठंडी हवा मेरे अकेलेपन का सच बयां कर जाती है।

चादर की सिलवटों में आज भी तेरी खुसबू दफ्न है कहीं,
रेशम के पर्दों में तेरी आरज़ू अब भी बाकी है कहीं,
आईने में तेरी एक झलक की चाहत ज़िंदा है अभी,
बरसती बारिश की बूंदों में उबलती तुम्हारी मनपसंद चाय , तुम्हारा मैं,
और हमारी अधूरी बातों को पूरा करजाने की जुस्तजू आज भी हैं दिल में कहीं।

भीड़ में साथ चलकर भी अकेला हो चुका हूं मैं,
एक खालीपन अपने अंदर रखकर अब थक चुका हूं मै,
अब तो आजा तू कहीं से
हाथ थाम ले कसके,

सुबह की लाली गुम होने को है,
चिड़ियों का वो समूह उड़जाने को है,
पेड़ का वो आखिरी पत्ता गिर जाने को है
ओस की बूंदें क़ाफूर हो जाने को है,
मेरी आखिरी आस अब टूटने को है।

-


21 JUL 2020 AT 20:03

आज फ़िर जिक्र हुआ है महफ़िल में तेरे नाम का
आज फ़िर एक कसक सी उठी है सीने में।
बिखरे टुकड़े फिर से चुभे है जिस्मों में,
सांसें आज भी उलझी है तेरे हाथो की लकीरों से,
आज फ़िर एक कसक सी उठी है सीने में।

महफ़िल में जाम का सहारा तो है,
ज़िन्दगी में सिर्फ तेरा ख़सारा ही तो है।
आंखों में नमी तो बेहिसाब है
मगर दिल में गुनाह का बोझ भी तो बेशुमार है।
धागे आज भी जोड़ें रखा है तेरे बनाए उस आशियाने से,
आज फ़िर एक कसक सी उठी है सीने में।

तलब तेरी मोहब्बत की आज भी तो है
मगर उस पर मेरा हक़ कहा,
गुलाबों को उखाड़ खार लगाया भी तो मैंने ही है।
मेरा साहिल तो आज भी तू ही तो है
मगर तुझे न हासिल करने का मक़ाम तर्ज़ भी तो है,

आज फ़िर जिक्र हुआ है महफ़िल में तेरे नाम का
आज फ़िर एक कसक सी उठी है सीने में,
जुस्तजू अब भी है कहीं चूपी इन अनकही धड़कनों में,
तअस्सुर तेरे आज भी संभाले रखा है बड़ी हिफ़ाज़त से,
आज फिर एक कसक सी उठी है सीने में।



-


5 JUN 2020 AT 9:59

उससे आपकी ख़ुशी मांगते है,
दुआओ में आपकी हंसी मांगते है,
इबादतों में आपकी बंदगी मांगते है,
निगाहों में आपकी छवि मांगते है,
लबों पर आपकी मुस्कुराहट मांगते है,
हर कुबुलियत में आपकी सलामती मांगते है।


सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे मोहब्बत का साथ मांगते है,
पल भर नहीं , उम्र भर का साथ मांगते है,
आपसा कोई और नहीं
सिर्फ आपको मांगते है,
मेरी पहली मोहब्बत तो नहीं,
मगर मेरा मुक्कमल इश्क़ हो ,
ये फरियाद करते है,
बस इस जन्म नहीं,
आने वाले हर जन्म के लिए आपसे आपको मांगते है।

-


4 JUN 2020 AT 18:07

It's been long since I saw u, felt Ur skin on mine. Your touch fades with every falling night, my arms awaited with every upcoming sunshine. My eyes dreamt of u being open wide, the memories bringing a smile onto the broken shrine.
Dear old love,
Let's reconcile. In a world where it's just us. The dimensions perfect for us. Let's undo the nails on our relationship's coffin together once and for all.
Dear old love,
Let's bandage our broken hearts to beautiful ones. Let's exchange the guilts and complaints we never indulged even once .. let's be together in a world where it's just us. A world of our dreams,.
Dear old love,
I miss you. No complains, just a regret of loosing u. Now it's time I fill up the voids and move on.
Dear old love,
Wish me luck. Once again I'm set to find a new love. Wish me to be a better lover this time. And find a heart whom I can call forever only mine.

-


21 APR 2020 AT 22:40

ये प्यार शब्द बड़ा खोखला है,
अपनी सहूलियत से बदलता है
कल तक जो इश्क़ था मेरा
आज एक दूसरे के लिए हम बने नहीं ये कहता है।
ये प्यार शब्द बड़ा खोखला है
अपनी सहूलियत से बदलता है।

मेरे चंचल मन पर फ़िदा होने वाला
आज उसे उद्दंड कहता है,
हमेशा हाथ थामे साथ चलने की बात करने वाला
आज हाथ पकड़ने से भी डरता है।
ये प्यार शब्द बड़ा खोखला है
अपनी सहूलियत से बदलता है।

तुम अलग हो कहकर मेरी हिफ़ाज़त के दावे करने वाला
आज मेरे लिए तुम सही नहीं कहता है,
देखो तुम जैसी हो वैसी ही रहना कभी किसी के लिए ना बदलना,
आज मुझे ना बदलने के कारण छोड़ने की बात कहता है।

हर सफ़र पर मुझे अपने साथ खड़ा पाओगी बोलने वाला वो
आज किसी और का हमसफ़र बन्ने चल पड़ा है,
ये प्यार शब्द बड़ा खोखला है
अपनी सहूलियत से बदलता है।

-


20 APR 2020 AT 21:28

In the life of an individual like this,
There comes no ectasy,nor comes the bliss.
No happiness lasts longer,
And every lottery is missed.
Pals don't stay longer, no companion accompanies,
She clings to everyone ,by everyone she's rejected.
Away from her go her friends,
Towards temporality they bend,
bcoz that's the trend.
She loves with honesty,for love she's thirsty,
They'll pass time
Bcoz this is modernity.
She showed up for everyone with empathy and sincerity,
Conclusively, for desperation she was charged guilty.
Her luck never provided her glee,
Life never gave her a shadowing tree.
All day miscrics and betrayals stay in her sight
Tired of all day, she cries herself to sleep each night.
Next day in the same company,she searches for delight.
Never in the dark there can be light.
Time has never been so kind,
Never the guide star she could find.


-


18 APR 2020 AT 19:28

Amidst the best
She stood among the rest
deep brown eyes, wavy hair
mauve lips, her curves so bare
Skin as pale as the winter's sun
Smile as the faint as the rabbit's run
As she walked, her grace won hearts,
Her poise and charm brought applause
Her fragrance lingering in the air,
She moved towards the earthy stair
The eyes following her in despair,
A divine beauty spell casting its own glare.
Picking up the pitcher, she served the best wine,
Played the music to calm her guests conscience.
She lit the candles, combed her hair,
Looked into the mirror, reflecting her stare
As the clock struck twelve, she let down her hair
Venomous snakes born from her waves,
Her eyes turned red, her smile crooked
her guests welcoming her with open arms,
Finding her beauty of heavenly shrine
She walked towards each of them with same poise and charm.
Devouring their hearts, drinking through their veins,
While the serpents feasted on their brains..
Turning away from her last prey, she disappeared into the thin ray...
As the dusk set in, and the stars began to appear..
Once again amidst the best,
she stood there
To quench her thirst and find her quest









-


16 APR 2020 AT 20:51

काटने को दौड़ता है मुझे।
ये तस्वीरें अकेलेपन का एहसास दिलाती है मुझे।
ये दीवारें सूनेपन का दरकार करतीं हैं मुझे।
ये सन्नाटा काटने को दौड़ता है मुझे।

-


Fetching Apoorva Jha Quotes