He is killing himself and also his loved ones.
-
हँसना भूल गए हैं लोग,
रुलाना फ़र्ज़ है अब सबका,
इस भावविहीन मनुष्य को,
खुश रहना रास नहीं आया,
वजहें लाख ढूंढ लाया,
पर कुछ जमा नहीं सबको,
अब यूँ ही कटेगी ये हस्ती,
पर हँसी को वापस न ला पाया।
-
निःस्वार्थी लोगों को सिर्फ धोखा ही नसीब होता है।
ये दुनिया है यहाँ,
कायदे और कानून सिर्फ किताबों में अच्छे लगते हैं।
ये दुनिया है यहाँ,
ईमानदारी का जीवन बिताने वाला ही भूखा मरता है।
ये दुनिया है यहाँ,
बचके रहना ही जिंदा रख सकता है।-
पढ़ाई लिखाई में रखा ही क्या है,
जब अपराधी बन जाना ही,
इज्जत पाने के लिए काफी है,
इस बुज़दिल समाज मे। - भारतीय राजनीति और तथाकतिथ नेताओं के लिए।-
चलो देश को विश्वगुरु बनाते हैं,
सब आगे जाने की चाह रखते हैं,
और हम लोगों को पिछड़ा बनाते है। -
भारतीय जनता पार्टी को समर्पित।-
ये आखिरी दिन भी चला जाएगा,
ये रात भी कट जाएगी,
बस रह जायेगा कुछ पहले सा,
तो सिर्फ वहीं पुराना वक्त।।-
रावण तो जल जायेगा
लेकिन उसे खत्म कैसे करोगे।
विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।-
ज़िन्दगी की कश्मकश में उलझा हुआ हूँ मै,
ज़िंदा भी हूँ या यूँही बस चल रहा हूँ।-
ये ज़िन्दगी की उलझने भी कैसे चिपकी हुई हैं हमसे ,
रात के अँधेरे में भी गुम नहीं होती।-
क्या देखूं मै चंद्रग्रहण,
जब ज़िन्दगी में लगा है बेरोजगारी का ग्रहण।-