तुम्हें पहली बार देख के , तुमपे crush हो गया क्या बताऊं ,,
तुम्हें वूमन वॉशरूम दिखाते दिखाते खुद उसमें घुस गया क्या बताऊं ,,
हर रोज़ क्लास में तुम कितनी खूबसूरत दिखती हो क्या बताऊं ,,
हर दिन कैंटीन में तुम्हें ढूंढते ढूंढते ग्रेजुएट हो गया क्या बताऊं ,,
कॉलेज के आखरी दिन में तुमसे ना मिल पाने से जो फटी पड़ी थी क्या बताऊं ,,
इन सबके बीच कब तुमसे प्यार हो गया क्या बताऊं ,,-
कि जुबां मिली तो कट... read more
2020 ना जानें कितनो के सपने ले गया ,,
और ना जानें कितनो के ,, अपने 😭-
ना पटाखा, ना आईटम, ना मिर्ची, ना बेबी ,,
वो लड़की ग़ज़ल थी , और ग़ज़ल ही रहेगी ,,-
वो हर बार हराने के लिए इम्तिहान लेते हैं,,
तुम बस एक बार जीतने के लिए उनसे हर बार लड़ते हो ,,-
छोड़ने का मन बना ही लिया था उसे ,,
फिर सर्दियां आ गईं , और वो मोटी हो गयी ,, 😂-
भारत में केवल दो प्रकार के लोग रहते हैं ,,
एक वो जिनका पेट बड़ा रहता हैं ,,
दूसरे वो जिनकी भूख ,,-
यह भी सत्य है ,,
हम ख़ुद से ही प्रतिस्पर्धा किए जा रहे हैं ,,
और हर वर्ष रावण को ऊंचा बनाए जा रहें हैं ,,-
मन का हो तो अच्छा ,, ना हो तो और भी अच्छा ,,
क्योंकि जब आपके मन की नहीं होती ,, तब ईश्वर के मन की होती हैं ,, और ईश्वर कभी आपका बुरा नहीं चाहेगा ,, happy navratri ❤️-
प्रेम साझेदारी और दर्शन का विषय हैं ,,
सार्वजनिक प्रदर्शन का नहीं ,,-