सुना है वो अब भी निहारती है खुद को,
बस फर्क इतना है कि आईना बदल गया है।
-
अपनी बातें
(अपनी बातें)
762 Followers · 46 Following
Hi Welcome to all on my profile.
First of all,I would like to pay thanks to #Yourquote dev... read more
First of all,I would like to pay thanks to #Yourquote dev... read more
Joined 4 June 2019
1 FEB 2024 AT 5:31
28 JAN 2024 AT 23:26
उम्र के आखरी पड़ाव तक
साथ निभाने का था वादा,
इस गतिशील जमाने में।
मगर रफ़्तार ना पकड़ पाया,
उनके मासुम चालाकियों का।-
24 JAN 2024 AT 0:56
लाजमी था की तू सवाल पूछ।
और जवाब जो मिल जाए तुझे,
क्या फिर तू नजरे मिला पाएगा।
-
7 JUL 2023 AT 9:44
हमारी शक्सियत का अंदाजा तुम क्या,
लगाओगे गालिब, हम तो कब्रिस्तान से भी गुजरते है तो मुर्दे उठ कर पूछते है। भाई लगी कही....... नौकरी। 🥺-
5 JUL 2023 AT 23:02
यू तो बहुत खामियां हैं,
नजाने कितनी कमियां है,
दिल बहुत दुखाया है,
मगर जनाब एक बार
गहराई में तो देखो
उतने ही नाजुक भी है ।-
13 FEB 2021 AT 21:37
गया वो जमाना जब मोहब्ब्त
मतलब रूह होता था,
अब तो जिस्म मतलब
मोहब्ब्त होता है।-
7 SEP 2020 AT 9:47
बयां किया न कर हाल
अपना हर किसी से।
हमदर्द बन कर बैठे है
वक्त की तलाश में दगा देने वाले।
-