मेरी वजह से एक लड़की बहुत रोई है,
मैं खुदको कभी माफ नहीं करूंगा...😔-
Apex
(Rudra)
18 Followers · 5 Following
फिजा की शाम हूं मै,
तू है नई सुबह
तुझे जीना है मेरे बिना
तू है नई सुबह
तुझे जीना है मेरे बिना
Joined 14 July 2019
31 MAR AT 18:03
नवरात्रों में तो वो और भी अच्छी लगती है
9 दिन तक माथे पर टीका,
और सर पर दुपट्टा रखती है
और क्या बताऊं इन दिनों,
तुम्हे उसके चेहरे का नूर यारो
ऐसा लगता है कि मां दुर्गा की,
कृपा उसपर खूब बरसती है-
1 MAR AT 14:34
अभी देखा कहां है तुमने रूतबा हमारा
दरिया हमारी समुंदर हमारा,,
और कल पिता जी को किसी से कहते हुए सुना था मैंने....!
मोहब्बत खा गई लड़का हमारा..।।-
26 JAN AT 11:58
ये फैसला था खुदा का या साजिश थी जमाने की
दूर हम तुमसे उतना ही हो गए
जितनी कोशिश की थी तुम्हारे पास आने की..।।-
15 JAN AT 23:34
मैं अच्छा हूं या बुरा वो बाते छोड़ दो तुम
तुम बस इतना बताओ कभी तुम्हारे साथ बुरा किया हमने..।।-
10 DEC 2024 AT 23:40
किसी के लिए सब दरवाजे बंद करके भी
हम खिड़कियों से झांकना बंद नही करते...।।-