Wo jo padhai ka bahana bana kar,
Ghar se dur rehti thi...
Shadi ke baad har din,
Ghar ane ka bahana dhundhti hai...
-
जहाँ माता पिता,
पुत्र अथवा पुत्री मोह में,
धृतराष्ट्र और गांधारी बन जाएं,
वहाँ महाभारत का होना,
और हस्तिनापुर का सर्वनाश,
निश्चित हो जाता है,
जिसे कृष्णा (भगवन) भी रोक या टाल नहीं सकते|-
एक समय बाद,
गुरूर घर कर जाता है।
शौहरत की शुरुआत में ही,
बाशिंदा फिसल जाता है।
एक दूरस्थ मंजिल की चाह में,
पास मिली सफलता से वो,
पल में प्रभावित हो,
भटक जाता है।
विनम्रता, विनीतता फिर छोड़,
चली जाती है, उसका साथ।
अहंकार उसकी हर हुंकार में,
फिर नजर सा आता है।
मंजिलें मिलती नहीं इस,
भटके राही को फिर।
बीच मझधार में ही वो,
अटक सा जाता है।
अटक सा जाता है।।-
Siblings are the people whom you don't necessarily like 😒,
but, love 🤩...
Don't want to live with them 😑,
but, can't live without them 🤗...-
Babies are born with pure love 💕
They don't know how to laugh at someone 🙈
But they do know how to laugh with someone😘🤩😍-
Cuha pathar ka bhi pooja jata hai
jinda (karni mata bikaner) bhi...
Saanp pathar ka bhi pooja jata hai
jinda bhi (naag panchmi)...
Agyanta ka andhkar, aksar,
galat soch ko janam deta hai...
Maa baap ki pooja jo karte hain,
aksar wahi sehte (ram sita vanvas) hain...
Jindagi se nafrato ka udharan
sateek mil nahi sakta...
Adhure tathya, adhure gyan se,
galat bhi sahi lagta hai...
Sahare ki bhi alag reet hai sahib,
lena sab cahte hain dena koi nahi...-
दिल को समझाना भारी पड़ता है
कभी-कभी
जब कोई आपकी रूह नोच ले
जो अस्तित्व था आपका कभी
वो जब दफ़ना दे कोई
आज की हक़ीक़त में
विश्वास नहीं होता यही हम हैं
यही तुम हो
जो कभी अपने थे, साथी थे, दोस्त थे
नहीं समझ आता हमे
कब तुम इतने गैर हुवे
की अब हमसे हमारी पहचान मांगते हो
नहीं समझ आता हमे
की कब इतने जिद्दी हुवे अपनी ही सोच पे
की सालो का साथ भुला बैठे
भुला बैठे वो किस्से बचपन के
जहाँ तुम्हारे लिए हम सब थे
और हमारे लिए सब तुम
कब इतनी दूरी आयी
कब किसने ये गड्ढा खोदा गलतफहमियों का
शिकार तुम हुवे की हम
समझ नहीं आता
आत्मा रोती है
जो जान से प्यारा है
वही हमारे अस्तित्व का परिचय मांगता है-
Yee!! Yee!!
Navratri is here!!
All sorrows will
now surmount,
Happiness would
be paramount.
Happy Navratri!!
🙏Jai mata di🙏
-
Death is an ultimate truth
Meanwhile is the journey
Karma is to execute
Everything else is nugatory-