याद आतें है वो पल...
जो बिताएँ तेरे आँगन में...
जनम देने वाली माँ नहीं...
पर संस्कार से सजाने वाली माँ तु ही हैं...
-
Upcoming mechanical engineer 🛠🔨🔩
💗navodayan 💗
DOB - 8 June 2000
My quote... read more
Dear brother Happy Birthday ...
Your b-day brings back memories
Of laughter and of tears
Of all the celebrations held
Throughout your precious year
As u r watching over me
I hope that you can see
How much those memories we made
Will always mean to me
On holidays and birthdays
It's so hard to be apart
Like everyday that falls between
Your memory fills my heart.
Wishing you a very happy birthday In heaven
-
वक्त बे वक्त
अब तेरा नाम लिया करती हूँ,
बस यू ही
जिंदगी को थाम लिया करती हूँ,
वो एक शहर जो अजनबी था मेरे लिए,
Introduction of love ऐसे
अब उसे पहचानती हूँ।।
वक्त बे वक्त
अब तेरा नाम लिया करती हूँ।।।
-
If you have an idea that you genuinely think is good don't let some idiots talk you out off it.
-
Let the life try thodusands way to upset you...😔 Keep Calm and just smile ☺ in reply...
-
हक से तू झपट ले
जो हक से है तेरा
जब आँखें तेरी है
तो क्यु ना ख्वाब भी हो तेरा
-
खरंच देशभक्ती ही संस्कारातुन लाभते प्राणज्योत मावळण्याआधी सुद्धा देश हित पाहून आपल जीवन सफल झालं ही प्रतिक्रिया देणाऱ्या हिंदुस्थानाच्या संस्कार संस्कृतीतुन आपले विशाल नेतृत्व स्थापन करणाऱ्या देव देश धर्मासाठी सर्वस्व अर्पण करणारे निस्वार्थी व्यक्तीमत्व या देशाने गमावले.
-
चलो आज फिर याद करते है
तुम्हारा यू अचानक सामने आना
मेरे दिल का जोरोसे धडकना
आँखों ही आँखों में वो बातें करना
देखते ही हमारा मुस्कराना
चलो आज फिर यादें ताजा करते हैं।।
वो चाय जो साथ में पी थी
उसी दिन से तुम्हें चाहने लगी थी
वो चाय आज भी याद आती है
और तुम्हारा एहसास देती है
चलो आज फिर यादें ताजा करते हैं।।
कुछ पल जो हमने साथ में बिताये थे
आज भी उतनी ही खुशी दे जाते है
वो Whatsapp का Last seen देखना आज भी नहीं छोड़ा है
तुम्हारी हर DP Save करना वो तो
अब मेरी आदत है
चलो आज फिर यादें ताजा करते हैं।-
नातं आपलं मैत्रीच
पण मला ओळखतोस तु
लहान लहान गोष्टी माझा
मुकाटपणे ऐकून घेतोस तु
मैत्री झाली online
जुळले मनाशी मन
असलो जरी offline
तरी असतो जवळ आपण
-
माझं विश्व तुच आहेस
तुझाविना मी काहीच नाही
तु तर माझं जीवन आहेस
तुझा शिवाय कोणी नाही
-