तेरी आहट के बिना ये दिल धड़कता नही
तेरे बिना ये साँसों का कारवां रुक जाएगा,,
मैं ख़ुदा के सामने भी सर उठाये घूमती हूँ
तेरा नाम आया मेरा सर झुक जाएगा!!!-
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
♨☮ CнσČ𝕠ℓ𝐚𝕥ᵉ 𝕝𝑜v€𝓻 🍫♛
🎂𝕎𝕚𝕤𝕙 𝕞𝕖 𝕠𝕟... read more
मेरी हस्ती तेरे इश्क़ की इबादत के शिवा
ओर कुछ भी नहीं,,
लाख बेमिसाल है तेरी ये दुनियां बनाने वाले.....
लेकिन मेरे रूठें महबूब के रुख़सार से खूबसूरत
ओर कुछ भी नहीं!!-
तुम्हारे बाद ये दुःख भी तो सहना पड़ रहा है
बिन तुम्हारे साथ के मजबूरी में रहना पड़ रहा है
मुझे बातें नहीं तेरी मोहब्बत चाहियें थीं,,😔
मुझे अफ़सोस है, ये मुझको कहना पड़ रहा है!!-
दिख रहा है साफ मुझको
पर मन नहीं मानता मेरा
तू क्या सच मे मुझसे दूर है......
मेरी आहटों का ठिकाना नहीं
फिर भी आश लगा कर बैठी हूं
तू क्या सच मे मुझसे दूर है......
अनगिनत आवाज़ों से घिरी हू मै
पर तेरी ही आवाज़ की कोई आवाज़ नहीं
तू क्या सच मे मुझसे दूर है......-
ये लाज़िम नहीं कि, तुझे आँखों से देखू,,,,
तेरी याद का आना, तेरे दीदार से कम नहीं!!-
राम तुम्हारे युग का
रावण भी अच्छा था,
दस के दस चेहरे
सब बाहर तो रखता था!-
काश इस वक़्त तुम यहाँ मेरे पास होते
तो इन पलो की बात ही कुछ ओर होती,,
यूँ तो खोये रहते है हम तेरे ख़्यालों में पर
आँखों में खो जाने की बात ही कुछ ओर होती!-
Kuch haar gyi taqdeer
Kuch toot gye sapne
Kuch gairo ne loota
Kuch bhool gye apne..-
When you're happy
You enjoy the music,
But when you're sad
You understand the lyrics.-