Aparna Panwar   (AP)
475 Followers · 374 Following

read more
Joined 26 October 2020


read more
Joined 26 October 2020
13 AUG 2024 AT 7:04

तेरी आहट के बिना ये दिल धड़कता नही
तेरे बिना ये साँसों का कारवां रुक जाएगा,,
मैं ख़ुदा के सामने भी सर उठाये घूमती हूँ
तेरा नाम आया मेरा सर झुक जाएगा!!!

-


31 JUL 2023 AT 10:17

मेरी हस्ती तेरे इश्क़ की इबादत के शिवा
ओर कुछ भी नहीं,,
लाख बेमिसाल है तेरी ये दुनियां बनाने वाले.....

लेकिन मेरे रूठें महबूब के रुख़सार से खूबसूरत
ओर कुछ भी नहीं!!

-


26 OCT 2022 AT 12:35

तुम्हारे बाद ये दुःख भी तो सहना पड़ रहा है
बिन तुम्हारे साथ के मजबूरी में रहना पड़ रहा है
मुझे बातें नहीं तेरी मोहब्बत चाहियें थीं,,😔
मुझे अफ़सोस है, ये मुझको कहना पड़ रहा है!!

-


22 OCT 2022 AT 16:59

दिख रहा है साफ मुझको
पर मन नहीं मानता मेरा

तू क्या सच मे मुझसे दूर है......

मेरी आहटों का ठिकाना नहीं
फिर भी आश लगा कर बैठी हूं

तू क्या सच मे मुझसे दूर है......

अनगिनत आवाज़ों से घिरी हू मै
पर तेरी ही आवाज़ की कोई आवाज़ नहीं

तू क्या सच मे मुझसे दूर है......

-


19 AUG 2022 AT 17:38

ये लाज़िम नहीं कि, तुझे आँखों से देखू,,,,
तेरी याद का आना, तेरे दीदार से कम नहीं!!

-


24 JUL 2022 AT 7:22

परवाह करनी छोड़ दो,,
लोग दर्द देना छोड़ देंगे!!

-


16 MAY 2022 AT 13:48

राम तुम्हारे युग का
रावण भी अच्छा था,
दस के दस चेहरे
सब बाहर तो रखता था!

-


26 JAN 2022 AT 19:53

काश इस वक़्त तुम यहाँ मेरे पास होते
तो इन पलो की बात ही कुछ ओर होती,,
यूँ तो खोये रहते है हम तेरे ख़्यालों में पर
आँखों में खो जाने की बात ही कुछ ओर होती!

-


26 JAN 2022 AT 19:42

Kuch haar gyi taqdeer
Kuch toot gye sapne
Kuch gairo ne loota
Kuch bhool gye apne..

-


9 DEC 2020 AT 15:07

When you're happy
You enjoy the music,
But when you're sad
You understand the lyrics.

-


Fetching Aparna Panwar Quotes