Aparna Biswas   (aparna)
48 Followers · 7 Following

read more
Joined 18 May 2018


read more
Joined 18 May 2018
6 MAR 2021 AT 19:38

I bleed, I cry,
then... I smile.

each drop seems dry!

-


5 JUN 2020 AT 0:59

कतरा कतरा खून बह गया इस सियाही से...
फिर भी छोड़ गई ये बीते कल की छाप ।
मैंने निचोड़ दिया पूरा खुद को इनमें ...
फिर भी है गहरे हर एक घांव ।

-


21 FEB 2020 AT 0:35

मेरी मौजुदगी भी हवा सी थी उसकी जिंदगी मे ,
कभी दिखी नही मै।
आजकल सुना है दम घुटने लगा है उसका,
तभी उसे याद आई मै।

-


25 JAN 2020 AT 21:33

उसने कहा “तू खुबसूरत नही की कोई दिवाना हो जाए! ”

जनाब! मै शायद न हू कोई हूर की परी और रंग भी मेरा सांवला है , न है सर पर ताज मेरे और न ही आते मुझे सौलह श्रींगार।

मगर ये तो मेरे शब्दों की देन है जो आज भी मुझसे अंजान कई लोग मेरे इन शब्दों पर मरते है।।

-


1 DEC 2019 AT 22:55

In a world full of
“Wrong place, wrong time ”
Be my..
“Constant ”

-


23 NOV 2019 AT 0:29

ये जो मै तुम को हर बार निराश करती हूँ
तुम मुहब्बत जताना छोड़ते क्यो नही?

-


10 NOV 2019 AT 1:31

कहने को चाहने वाले हज़ार है मेरे।
बस बात इतनी है कि ,
अब चाहत बाकी रही नही मुझमे।

-


14 SEP 2019 AT 19:32

तुम मोर पंख से लगते हो,
पर कभी किताबों मे रक्खा नहीं।

तुमसे मुहब्बत कितनी भी हो,
पर कभी शब्दों मे उतारा नहीं।।

-


4 SEP 2019 AT 13:09

क्या कोई मुझे भी लिखता होगा?
मुझे पढ़ कोई ऐसे ही मुसकराता होगा?

-


28 AUG 2019 AT 22:00

Khair! Naraazgi tumse kya jatati
Ehamiyat toh meri doston mein bhi nahi hai.

-


Fetching Aparna Biswas Quotes