खूबसूरत मर्द
-
I don't want to achieve heights, I want to explore the depths o... read more
Tu mile na mile mujhko kabhi sanam
Mujhe jeene ko teri ek nazar kaafi hai,
Tere lafzon ki mujhko zarurat hi kya hai,
Meri baaton ka tere dil pe asar kaafi hai-
उन्हें शिकायत है हमसे, कि बहुत प्यार करते हैं,
हमें शिकायत ये कि हम बहुत एतबार करते हैं,
शिकायतों के मसालों में सही, मुलाकात तो हो,
बस यही सोच कर हम शिकायत बहुत बार करते हैं,-
मानवता को बेच डालो, खली-फूस के दाम पर,
सूची बाँधने को रख लो तुम, एक पठ्ठे को काम पर,
जाति विरूद्ध जो ब्याह करे, उसकी गर्दन कटवा दो,
प्रेम भी बिकता ही होगा, जातियों की दुकान पर।
~अपर्णा
-
किसी के सजदे में खड़े हैं, दिल में किसी और की इबादत लेकर,
वो मुझसे मिलने आए तो हैं, मगर किसी और की इजाज़त लेकर।-
कभी दिल्लगी से तो कभी बेरुखी से डर लगता है,
जीने को सोचूँ तो ज़िन्दगी से डर लगता है,
मैं लोगों की परवाह क्या करूँ 'कलम'
यहाँ इतनी तनहाई है कि खुदी से डर लगता है,-
अभी थकी नहीं हूँ मगर, मैं सुस्ताना चाहती हूँ,
पैर लड़खड़ाए नहीं मगर, मैं बैठ जाना चाहती हूँ,
नींदों के परिंदों से कोई वास्ता नहीं यों तो मेरा,
इन आँखों को मगर कोई सपना, दिखाना चाहती हूँ।-
मेरे बिछड़े हुए यार की कोई खबर दे दो।
चाहे ले लो मुझसे मेरी ज़िंदगी मगर,
वो ठीक है मुझको बस इतना सबर दे दो।-