भरोसा वो आईना है
जो सच नहीं दिखाता,
बल्कि उतना ही दिखाता है
जितना हम देखने की हिम्मत रखते हैं।
वो पारदर्शी ज़हर है,
जो धीरे-धीरे नसों में उतरता है,
और जब टूटता है
तो शीशा नहीं, आत्मा लहूलुहान होती है।-
✨ I don’t ju... read more
आज मन हुआ कि आप सब से पूछूँ
आपकी favourite fiction book कौन-सी है?
वो किताब जो आपके दिल में बस गई,
जिसे पढ़कर लगा जैसे कोई आईना सामने रख दिया हो,
या शायद एक खिड़की खुल गई जहाँ से ज़िंदगी कुछ और दिखने लगी।
चाहे वो Hindi की कोई भावनाओं से लिपटी कहानी हो,
या English की कोई soulful fiction novel
बस बताइए, कौन-सी किताब ने आपको सबसे ज़्यादा छुआ?-
रात ने आँचल फैला रखा है,
कुछ अधूरी ख्वाहिशें अब भी
दीयों की लौ में सुलग रही हैं।
पर उजाला भी तो नाज़ुक होता है,
थोड़ी सी लापरवाही में
कांप जाता है लौ की तरह।-
कोई समंदर चाहिए था
पर फिर तुम मिलीं,
और लहरों ने खुद रास्ता छोड़ दिया।
तुम्हारी आंखें...
जैसे किसी पुराने ख़त की स्याही,
जो वक्त से फीकी नहीं
बल्कि और गहरी होती गई है।-
Let your heart be the richest vault
filled not with gold,
but with grace, health, and quiet joys.-
कितनी बार कहा था न,
प्यार को नाम मत दे,
ये समंदर है
जिसमें उतरने वाले किनारे भूल जाते हैं।
पर तू,
हर बार अपनी धड़कनों को
चिट्ठियों में लिख देता है,
और फिर वही आँसू
स्याही बनकर बह जाते हैं।-