I miss your arms to fall asleep
I miss your lips to breathe in deep
I miss your tongue to play with it.
Yes , I miss you
I miss your touch !!
-
उधर तुम उलझे हो अपनी समस्याओं में
इधर मैं जूझ रही अपनी कल्पनाओं से
मुश्किलों से लड़के और ये सब निबटा के
मिलते है किसी दिन, कही किसी रोज
-
तुझ संग बैर लगाया ऐसा,
रहा ना मैं फिर अपने जैसा
तेरा नाम इश्क...........✨-
क्या सुनाऊं मन की व्यथाएं अपनी
किसे ठहराऊं मैं दोषी
क्यों माहौल ऐसा है आज
मानो कभी न सुधारेगा ये समाज
क्यों समझते है लड़की को बेकार
कब बदलेगा ये पुरुष प्रधान प्रदेश का विचार
उफ्फ! नारी है इनके इच्छा से लाचार
आओ चलो एक बात बताऊं, उस स्त्री की कहानी सुनाऊं,
जिसका भाई सो जाता हैं किसी गैर के साथ कई कई बार,
उसे नसीब न हुआ पति का प्यार ना बाबुल का दुलार
कहते है लोग - "शादी से पहले लड़का क्यों देखना"
वो क्या है ना हमारे यहां रिवाज़ नही है-
मेरी पूरी दुनिया ही जिस एक इंसान के इर्द गिर्द घूमती हैं उसने एक पल में मुझे अपनी दुनिया से दूर कर दिया क्यूं 💔
-
आज कुछ लिखने की तमन्ना जगी है मुद्दातों बाद
जब मैं साड़ी पहनूं तो वो मेरी कमर पर अपनी उंगलियों से एक आकार बनाए और
मेरे ललाट पर अपने लबों से कोई लेख लिख जाए
✨
बस मेरी इतनी सी ख्वाइस है काश की ये पूरी हो जाए
— % &-
Emotional attachment badi kutti cheez hoti hai !!
Sometimes you feel lonely,
Sometimes you feel hurted,
sometimes you feel injured and broken 💔-
According to you !
What is independence ?
A girl said - ये हमारा हक़ नहीं,
ये इस समाज द्वारा हमपर की गयी मेहेरबानी है :)-
तुम शुन्य से एक का रास्ता तय करना
सफर में मैं तुम्हारे साथ दिखूंगी-
वैसे तो मेक उप के नाम पर सिर्फ काजल बिंदी और लिपस्टिक ही पसंद है मुझे
जिनमे तुम्हे लिपस्टिक खराब करने की पूरी आज़ादी है पर मेरा काजल खराब करने की सोचना भी मत
वो रास नहीं आएगा मुझे-