Anushka Kanoongo  
152 Followers · 86 Following

Ig: frictionsandus
Joined 13 September 2017


Ig: frictionsandus
Joined 13 September 2017
28 JUN AT 2:16

कुछ चंचलता, थोड़ी मासूमियत लिए
मेरे साथ तुम चलते हो
निहारती तुमको जैसे स्वयं भगवान तुम
सवारती तुमको इन पलकों तले जैसे सारा संसार तुम

-


25 JUN AT 6:35

जिन्हें रूठने में मज़ा सा आता था

एक रूठता है एक मनाता है
अक्सर ये कभी बदलता नहीं

गवाहों की और अर्ज़ी की
दोस्ती में कम ही ज़रूरत पड़नी चाहिए

जिन्हें हर पल समझाना पड़े
अक्सर छूट जाते है वो लोग

-


2 JUN AT 6:33

जब दूसरों की बनी दीवारें
हमारी दीवारों से ऊँची हो
तो समझौता कर लेते है हम

जब दूसरो की खुशियाँ
या अपनी ख़ुशी में से एक चुनना हो
तो समझौता कर लेते है हम

जब सामने खड़े इंसान की इज़्ज़त
या अपनी बात रखने की बात हो
तो समझौता कर लेते है हम

जब देखते है अपने सपने
और घर की तिजोरी की हालत
तो समझौता कर लेते है हम

-


2 JUN AT 6:25

मधुर मोहक मुस्कान लिए
चंचल चितवन चित लिए
ठुमक ठुमक बलखाती वो
स्वप्न सुंदरी मन मोहिनी
ख्वाबो को सजाए वो

-


2 JUN AT 6:18

इतना हुआ तू ख़फ़ा
की दिल ने कहा तुझे ख़फ़ा ही रहने दे

अगर हर बात तुझे समझानी पड़े
तो सोचा तुझे नासमझ ही रहने दे

कितना उठाऊ तेरे मेरे दर्द को
कंधे ने कहा थोड़ा उसके पास ही रहने दे

-


31 MAY AT 7:35

You asked me, why did I left him behind
May be my eyes are saying more than I intended
I am not sure why - why are they saying anything
I guess the truth doesn’t want to stay within anymore
You know how your scars are easier to show once years are passed
May be this is what this is, my scars are faded
Unintentionally, yet willingly
I looked at you, unashamed, slightly proud
And replied, that connection had served its purpose

-


26 MAY AT 5:56

I no longer turn back
Even to say bye or a goodbye
Even after the moment
It never mattered before
It won’t matter now
May be it is selfish
May be I am the person I never wanted to be
I might slip, might fall, might torn apart
I might care again, might face everything again
And knowing that means I am prepared
To fall, to slip, to cry, to be torn apart
Because I learnt I grow like a wildflower
On the roadside, corners of the sewer
On a farm, by the side of a river
Wherever and whenever I am planted
So, I no longer turn back

-


26 MAY AT 5:01

मैंने थोड़ा सा जहाँ चाहा
शायद तुम्हारी उम्मीद से ज़्यादा चाहा
तुम निकले नहीं परिंदों से मिलने
फिर भी तुमने मेरा आसमान आँका

मैं सुनती रही शब्दों को तुम्हारे
जैसे बहुत मूल्यवान हैं लफ़्ज़ तुम्हारे
तुमने सोचा नहीं शायद बोलने से पहले
पता नहीं क्यों मैंने तोला नहीं कभी रिश्ते को हमारे

अक्सर सोचती हूँ की समझा सकु मेरे फ़ैसले
पर जो जिया नहीं साथ मेरे उसे क्या पता मेरे फ़लसफ़े
रख लो मन में ये ग़लतफ़हमियाँ तुम
वैसे भी जगह कहाँ है मेरी कहानी की तुम्हारे तले

-


14 APR AT 5:28

always going to be a gamble.

But it shows you are human and have courage to be vulnerable, let someone in, let them show you who they are.

May be you will give up that trust or you will thrive in it, depends on what lesson life decides to teach you in that moment.

-


14 APR AT 5:19

Love is not the highlight of any union.

Love is the fine print that says I will exist despite of life’s terms and conditions.

-


Fetching Anushka Kanoongo Quotes