Memories holding me to the core,
Nothing is exciting me anymore
Heart is aching from the night,
Wanna hug someone really tight
But Ah, I am a bloody mess,
Nobody wants to feel the closeness
Everyone is just drifting apart,
Feel like love has given up on my heart!-
Insta :theartistt01
साथ सबका होने के बाद भी,
अकेले चल रहे हैं!
जीना तो कबके भूल गए,
अब तो बस सांस ले रहे हैं !!-
The moon refused to hear my lies
rather wants to listen all my cries
The moon refused to watch my fake smile
Rather wants to see my tears for a while
-
ज़रा सी जिंदगी में अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई यहाँ इंसान बहुत हैं,
दिल का हाल बयां करें तो किसको,
जो करीब हैं दिल के,
वही उससे अनजान बहुत हैं।-
दिल से नहीं,
हर काम दिमाग से करते हो
अपनों पर नहीं,
अब विश्वास गैरों पर करते हो
प्यार अब रहा नहीं,
और तुम रिश्ता निभाने की बात करते हो!!
-
छूकर देखिए इन किताबों को,
एक नया अहसास देंगी वो
सुनी पड़ी इन आँखों को,
एक नया ख्वाब देंगी वो
जो भूल गए लब मुस्कुराना,
उन्हें नई मुस्कान देंगी वो
अँधेरी राहों में भटकते हुए इस मन को,
चिराग बन रोशनी दिखाएगी वो!!
-
अब नही हो तुम साथ हमारे,
मालूम हमे यह बात है!
जुडे़ हैं इस कदर दिल से तुम्हारे,
कि पास हाेने का आज तक अहसास है!!-
जब भी दिल कुछ कहना चाहता है
होंठ अक्सर उसे चुप करा देते हैं,
तुझे सुनने वाला कोई नहीं है
इस बात का अहसास करा देते हैं...-
चाहे तो हंस लो या रो लो,
उस किस्मत रचियता को कितना भी कोस लो,
जो रिश्ते जुड़ गए जिंदगी से
उन्हें अपनाना पड़ेगा,
चाहो या ना चाहो
उन्हें निभाना तो पड़ेगा।।।
-