सब कुछ खो कर,
सब पा लिया है उसने, मगर,
अब भी कुछ कमी सी है।
लब बोलते नही है उसके, मगर,
आंखों में कुछ नमी सी है।
-
Optimistic
Thinker
Believer
Doctor
Besharam si ho gyi h sarkar yaha,
Logo ki jane h bekar yaha,
Kisse gila kare hum yaaro,
Humne hi chuni h Sarkar yaha.
Be matlab si h zindagi,
Baemani si h maut yaha,
Karobaar bhi kiya to kiska kiya,
Zindagi bick rhi h sare aam yaha,
Saude mn bhi bas maut hi aayi,
Kispe kare ab aitbaar yaha.
Kyunki Besharam si ho gyi h sarkar yaha,
Logo ki jaane h bekar yaha.
-
मैं लहर हूं
तो मेरा किनारा हैं तू,
तू टूट गया तो क्या
मेरा टूटता तारा है तू।-
कभी नुख्ता नहीं मिलता,
कभी कलाम नहीं मिलता,
नींद आती है मगर,
अब आराम नहीं मिलता।-
अजीब हसरतें पाल रखी है मैंने
जहां ख्वाहिशे पूरी हो कर भी अधुरी हैं।-
Make someone smile,
whenever you have the chance,
That's the least you can do for this world😇-
कयूँ तेरी आँखों की गहराई की बात
सब करते हैं
मगर तेरे दिल का कोई मोल नहीं है॥
कयूँ तेरी खूबसूरती पे कसीदे
सब पढते है
मगर तेरे जज्बातों का कोई मोल नहीं है॥
कयूँ तुक्षे पाने की चाहत
सब करते हैं
मगर तेरे सपनों का कोई मोल नहीं है॥
कयूँ तुझे कुछ छंदों में समेटने कि कोशिश
सब करते हैं
जबकि इन शब्दों का तेरे आगे कोई मोल नहीं है॥
-
Patient changes history in front of examiner during viva
-
When you grow old together,
All the charmed moments,
even the perseverance and quarrels
suddenly becomes magical.
That magic, my friend, is all we want in our lives.
-
When the 1st yr pg resident, asks his senior
"What are the other options I have? "-