Anurag Upadhyay   (Anu)
482 Followers · 365 Following

ना तन्हा रातें होंगी, ना मुलाक़ातें होंगी, अब तो अपनी लिखावट से मोहब्बत की बातें होंगी...
Joined 9 September 2019


ना तन्हा रातें होंगी, ना मुलाक़ातें होंगी, अब तो अपनी लिखावट से मोहब्बत की बातें होंगी...
Joined 9 September 2019
19 MAY 2022 AT 0:59

परेशान हूँ, हैरान हूँ,
वक़्त का मारा मैं इंसान हूँ।
ख्वाहिशों को समेटे हुए,
संघर्ष के मैदान में खड़ा मैं इंसान हूँ।
हर तरफ़ अंधेरा यहाँ,
फिर भी लड़ रहा मैं इंसान हूँ।

-


17 MAY 2022 AT 23:12

बेशक़ ख़ुमार है तुझे चाहने का,
मगर उम्र भर चाहूँ ऐसा मेरा नसीब नहीं...

-


15 MAY 2022 AT 0:45

बहुतों के साथ बहुत से सुनें हैं चर्चे उनके,
और हर गली हर मोहल्ले में हैं उनके क़िस्से,
सुना है फ़िर एक दफा दिल लगा रहीं तुमसे...

-


12 MAY 2022 AT 0:56

अभी हालात कुछ ठीक नही,
तेरे मिलने की अब उम्मीद नही।
भूला सकूँ तुझें ऐ हुस्न-परी,
ऐसी कोई तरक़ीब नहीं।

-


10 MAY 2022 AT 0:22

वो इश्क़ में मशहूर हैं तो क्या हुआ,
हम बदनाम ही अच्छे हैं।

-


22 APR 2022 AT 23:35

अच्छे को अच्छा, बुरे को बुरा समझतीं नही ये।
ज़ालिम ऐ दुनिया,
हर वक़्त बदनाम करती मुझे।

-


11 SEP 2021 AT 23:31

हर सफ़र हर मंजिल आसान नहीं,
उसके हर सवालों का,
मैं एक जवाब नहीं।

-


13 AUG 2021 AT 16:33

तू जो रोज़ देखती मुझें,
मैं तेरा आईना तो नही।
मशहूर हूँ बेशक मैं,
मगर तेरे घर का रास्ता नही।

-


9 MAY 2021 AT 20:11

जो एक परेशान है हमारे लिए
वो एक माँ ही तो है...

-


28 JAN 2021 AT 23:52

वो कहने लगी, हम सुनने लगे,
वो मुस्कुराने लगी, हम उसे देखने लगे।
उसने कहा कुछ बातें करते हैं,और हमने कहा,
इश्क़ हो गया अब क्या करें।
उसने कहा इश्क़ बीमारी है,
हमने कहा, इस बीमारी का इलाज हो तुम।

-


Fetching Anurag Upadhyay Quotes