Anurag thakur   (अनुराग ठाकुर....!)
21 Followers · 3 Following

read more
Joined 12 July 2020


read more
Joined 12 July 2020
9 JUN 2023 AT 13:03

तेज मुख का तब बढ़े
जंग जिन्दगी भर लड़े
सूर वीर ना सही
आखरी तक हैं खड़े
सर हुआ तन से जुदा
हाथ फिर भी ना रुकें
मौत से डरता नही
जान देनी जब पड़े
जंग जिन्दगी भर लड़े
तेज मुख का तब बढ़े

-


1 APR 2023 AT 15:14

वो जो लोगो को उम्मीद ना थी तुम से
परवाह नही नतीजा क्या था। फिक्र तो ये थी की तुमने कैसे किया ।

-


6 FEB 2023 AT 20:58

इंसानो ने वो क्षमता अपने शरीर से खत्म कर दी प्रकृति को समझने की जिसको पशु पक्षी और पेड़ पौधे आसानी से समझ लेते है ।

-


6 FEB 2023 AT 20:43

तुम अगर
खूबसूरत हो
तो तुम ज्ञान के लिये
श्राप हो ।

-


6 FEB 2023 AT 20:36

हर शख्स से मिलेगा तो रूठ जाएगा वो
कही झुकेगा कही टूट जाएगा वो

-


8 NOV 2022 AT 18:25

तजुर्बा
उम्र के साथ भी आता हैं
और हालतों से भी

-


16 OCT 2022 AT 18:44

तुम चाहती हो हमारा रिश्ता झूठ के बुनियाद पर खड़ा हो जाएं..
तुम्हारे कहने का मतलब है कि पेड़ कि जड़ कट दो और पेड़ बड़ा हो जाएं ।

-


26 SEP 2022 AT 18:13

वॉह क्या सोच है इस जमाने की
मंदिर में दान कर के इच्छा रखते है कुछ पाने की
दिल में नफरत जुबां पर प्यार रखते
लोग अपने अन्दर कई अवतार रखते है
मै जानता था मुझे इस बात की परवाह नही थी
तुम्हे मेरी वजह से तकलीफ हो ये बात मुझे बरदास नही थी।

-


24 SEP 2022 AT 23:39

तुम बस यहीं तो सही थे
तो अकड़ गये
हम तो तब भी वही थे
जब तुम सही में गलत थे ।

-


11 SEP 2022 AT 18:01

कही से सही नही था मैं
जो था वही तो नही था मै
उसको गलत कहने के लिये
अल्फाज़ कम पड़ गये थे
किसी और की जिंदगी में
गलत हो कर
उसकी जिन्दगी में
कैसे सही था मै।

-


Fetching Anurag thakur Quotes