Anurag Surana   (Anurag Surana)
134 Followers · 16 Following

read more
Joined 15 May 2019


read more
Joined 15 May 2019
26 JUN 2023 AT 21:26

मुझ काफ़िर को तेरे इश्क़ कि जुस्तजू है,
तू इबादत है मेरी, तू ही मेरी आरज़ू है...

(Read Full In Caption)

-


29 MAY 2023 AT 11:56

ख्वाबों के सहारे जी कर देखा है,
मैनें भी इक प्याला ज़हर का पी कर देखा है,
देखा है जबसे तुझको गैरों की बाहों में,
ये मंजर भी फिर मैनें जी कर देखा है ।
जिस्म की चाहत में वो उधेड़ते है लिबास तेरा,
मैनें तेरी खातिर इक लिबास सी कर देखा है,
मर जाता तुझे यूँ देख कर तो अच्छा होता,
मगर तुझे इस तरह भी मैनें जी कर देखा है ।।

-


23 MAY 2023 AT 11:39

बेपरवाह बेह़या सी ये जुल्फ़े ना जाने किस की आदत बनेगीं,
संवार लो इन्हें चहरे पर गिरने से पहले वरना ये किसी की शहादत बनेगी !!

-


22 APR 2023 AT 19:32

मेरी आँखों से ओझल, सुकून की नींद हो तुम,
रहता हूँ मैं अब शब-ए-वस्ल के इंतिजार में,
बंजर पड़े मेरे दिल की हसरत-ए-दीद हो तुम,
कोई उजला हुआ मेहताब हो, मेरी ईद हो तुम !!

-


31 DEC 2022 AT 20:20

तेरी यादों की गिरफ़्त में रहा मैं पूरी बरस,
ना जाने वक़्त कब मेरे साज़गार बनेगा,
गुजर जाएगा फिर से एक साल तेरे बिना,
फिर से एक नया साल तेरा इंतजार बनेगा !!

-


24 AUG 2022 AT 23:13

मेरी ख्वाहिशें

कुछ ख्वाहिशें है मेरी, जब मिलने आओं ना तो
ज्यादा संवरना मत, बस अपनी जुल्फें खुली रखना...

(Read Full In Caption)

-


22 JUL 2022 AT 14:01

काश मैं तुम्हारा दफ़्तर होता,
जिससे मिलने तुम हर रोज चली आती,
अनचाही ही सही मगर तुम्हारे लवों पर मुस्कान तो होती,
जात-पात से परे हमारे रिश्ते की एक अलग पहचान तो होती...

(Read Full In Caption)

-


16 JUN 2022 AT 23:38

अब जब हमारी मुलाक़ात होगी,
सिर्फ आँखों से नहीं लबों से भी बात होगी,
एक अरसे के बाद देखुँगा तुझे जी भरकर,
तेरे साथ कटेगा दिन, फिर तेरे साथ रात होगी ।।

-


8 MAY 2022 AT 20:37

जब भी अंधेरों से घिरा, दिखाया उजाला है मुझको,
जब भी ठोकर खाकर गिरा तो संभाला है मुझको,
खुद वो रही हो चाहे लाख तकलीफों में, मगर
मेरी माँ ने बड़े नाज़ो से पाला है मुझको !!

-


16 FEB 2022 AT 13:30

" उसकी हिचकियाँ "

शायद वो मुझे प्यार नहीं करती,
मगर हिचकियाँ आने पर आज भी,
मेरा ही नाम लिया करती है...

(Read Full In Caption)

-


Fetching Anurag Surana Quotes