Life's too short to hold onto someone who's uncertain about staying and dishonest about their feelings.
-
A conversation dies when only one person is fighting to keep it alive.
-
You can trust that good things will eventually unfold. If they haven't, your story isn't fully told.
...
आप भरोसा रख सकते हैं कि अंततः सब कुछ अच्छा होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ है, तो आपकी कहानी अभी पूरी नहीं हुई है।-
कल को पाने की चाह रखो,
आज को जीने की राह रखो,
जो बीत गया, उसे सलाम करो,
पर आगे बढ़ने की उड़ान रखो।-
I've reached the end of my road trying to be with you. I sincerely hope you find the one who brings you joy.
-
I never force anyone to stay. If you can find better, go ahead. Life is too short for uncertainty. Stay because your heart tells you to, not because I asked. I'll keep building my life and finding happiness within myself.
-
Parallel lines never meet, but they stay close, hoping that one day, at infinity, they will be one and together.
समानांतर रेखाएँ कभी नहीं मिलतीं, लेकिन वे पास-पास रहती हैं, इस उम्मीद में कि एक दिन, अनंत में, वे एक हो जाएँगी।-
जाना जरूरी था क्या?
याद है हम आपसे कहे थे कि, कहने को बोहोत कुछ है पर आपको फ़र्क नहीं पड़ेगा लेकिन चलिए आज कह दे रहे:
जाना जरूरी था क्या? रुकने कि कोशिश तो कर ही सकती थी? नहीं मतलब आप ही सोचिए, जिसके लिए हम सबसे लड़ने को तैयार थे, खुद को पहले न रख कर उसको हमेशा पहले रखे वो लड़की कहती है की अगर सब करने के बाद भी बिछड़ना ही है तो क्यू करना ये सब, खत्म करते है हमेशा के लिए। जो भी होता वो तो भविष्य में होता तब तक तो लोगो की सोच बदल जाते है ना? आप बस एक मौके के तलाश में थी कब कुछ हो और हम बस भाग जाए, याद है आपने बोला था, देख लीजिए गा हम नहीं जाएंगे, अच्छे से देख लिए, काश आप बोलने से ज्यादा निभाने की कोशिश करती तो शायद परिस्थिति कुछ और होती। खैर आप तो अपने जीवन में खुश है, हमारे लिए ही बोहोत मुश्किल है बाहर निकलना। हम आवाज लगा कर रोक भी लेते तो आप हमपर तरस खा कर रुकती ना की खुद की मर्जी से| धीरे धीरे आप बात भी दिल रखने के लिए करने लगी थीं, ना की दिल से। आखिर में हम इसी सवाल के साथ जी रहे "जाना जरूरी था क्या? रुकने कि कोशिश तो कर ही सकती थी?" शायद कयामत की रात पूछने का मौका मिले?-