Anurag singh Rajput   (Anu)
289 Followers · 633 Following

Joined 15 April 2018


Joined 15 April 2018
22 SEP 2018 AT 13:03

उसके लिए कभी इबादत तो कभी जियारत की होगी,
जो खास थे अपने उनसे भी बगावत की होगी।
यू ही नहीं बदलता खुद को हर मौसम ये आसमां,
इस फलक ने भी किसी से बेपनाह मोहब्बत की होगी।

-


8 JUL 2018 AT 16:44

लगता है उसका दिल आज भी उसके खिलाफ धड़क रहा है,
क्योंकि उसने एक बार फिर मुझे block कर दिया है।

-


6 JUL 2018 AT 12:17

ज़माने भर की बुराई लिए बैठा हूँ,
इससे ज्यादा तेरी बेवफाई लिये बैठा हूँ।
गर ना मिले कही कभी तो मुझसे तू पूछना,
तेरे हर जख़्म की में दवाई लिए बैठा हूँ।

-


29 JUN 2018 AT 20:29

हिचकियाँ जो आजकल हमारी बढ़ी जा यही है,
लगता है किसी का दिल लग गया है जो हमारी गजले पढ़ी जा रही है।

-


20 JUN 2018 AT 20:49

मुझे सबसे बुरी आदत तब लगी,

जब मुझे तेरी आदत लग गयी।

-


14 JUN 2018 AT 19:42

किश्तो का जीवन है और आरजुऐ है बेतहासा,
हर कोशिश करली हमने दोनों पूरा करने की,
लेकिन कभी कोई क़िस्त छूट जाती है तो कभी कोई आरजू टूट जाती है।

-


11 JUN 2018 AT 19:35

आज लाइट ना होने पर मुझे ऑक्सीजन ना होने का मंजर लग रहा है,
क्योंकि मोबाइल 2% चार्ज है और उसका massage अभी आया है।

-


8 JUN 2018 AT 21:33

ये दुनिया का दस्तूर है,
मलतब के रिश्ते रखते हो।
जब इतना सब तुम जानते हो,
तो क्यों उम्मीद रखते हो।

-


7 JUN 2018 AT 17:15

हम आज उसको देखकर अनदेखा कर गए,
कल तक था वो गुजरता आज हम गुजर गए।
टूटा गूरूर उसका की मरते है उसपे आज भी,
कल तक उसे मंजूर ना था आज हम मुकर गए।

-


1 JUN 2018 AT 21:01

Vo friend hi kya jo aapki ex ko gali naa de.

-


Fetching Anurag singh Rajput Quotes