उसके लिए कभी इबादत तो कभी जियारत की होगी,
जो खास थे अपने उनसे भी बगावत की होगी।
यू ही नहीं बदलता खुद को हर मौसम ये आसमां,
इस फलक ने भी किसी से बेपनाह मोहब्बत की होगी।-
लगता है उसका दिल आज भी उसके खिलाफ धड़क रहा है,
क्योंकि उसने एक बार फिर मुझे block कर दिया है।-
ज़माने भर की बुराई लिए बैठा हूँ,
इससे ज्यादा तेरी बेवफाई लिये बैठा हूँ।
गर ना मिले कही कभी तो मुझसे तू पूछना,
तेरे हर जख़्म की में दवाई लिए बैठा हूँ।-
हिचकियाँ जो आजकल हमारी बढ़ी जा यही है,
लगता है किसी का दिल लग गया है जो हमारी गजले पढ़ी जा रही है।-
किश्तो का जीवन है और आरजुऐ है बेतहासा,
हर कोशिश करली हमने दोनों पूरा करने की,
लेकिन कभी कोई क़िस्त छूट जाती है तो कभी कोई आरजू टूट जाती है।-
आज लाइट ना होने पर मुझे ऑक्सीजन ना होने का मंजर लग रहा है,
क्योंकि मोबाइल 2% चार्ज है और उसका massage अभी आया है।-
ये दुनिया का दस्तूर है,
मलतब के रिश्ते रखते हो।
जब इतना सब तुम जानते हो,
तो क्यों उम्मीद रखते हो।-
हम आज उसको देखकर अनदेखा कर गए,
कल तक था वो गुजरता आज हम गुजर गए।
टूटा गूरूर उसका की मरते है उसपे आज भी,
कल तक उसे मंजूर ना था आज हम मुकर गए।-