"तू ही मिल जाये मुझे ये ही काफ़ी है;
मेरी हर साँस ने बस यही दुआ माँगी है;
जाने क्यों दिल खींचा जाता है तेरी तरफ़;
क्या तुमने भी मुझे पाने की कोई दुआ माँगी है।-
जाने क्या ज़माना हमसे चाहता हैं !
हर कोई हमें आज़माना चाहता हैं !!
जाने क्या हैं हमारे चेहरे में !
हर कोई हमें हँसा के फिर रुलाना चाहता हैं !!
-
"मैं तेरे प्यार में इतना ग़ुम होने लगा हूँ;
जहाँ भी जाऊं बस तुम्हें ही सामने पाने लगा हूँ;
हालात यह हैं कि हर चेहरे में तू ही तू दिखता है;
ऐ मेरे खुदा अब तो मैं खुद को भी भुलाने लगा हूँ।
-
"जो तू चाहे वो तेरा हो,रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो !!!"
🌹-
एक तेरी खातिर परेशाँ हूँ मैं,
टूटे दिलों की जुबाँ हूँ मैं,
तूने ठुकराया जिसको अपनाकर,
उसी दीवाने का गुमां हूँ मैं !!-
शाम के सुरमई रंग धीरे से स्याह रात में बदल जाती है,
जिंदगी भी कुछ इस तरह के अजब खेलदिखाती है।
हम तो जिएंगे अपनी शर्तों पर, देखते है तकदीर क्या रंग दिखाती है।।-
हमने भी कभी प्यार किया था,
थोड़ा नही बेशुमार किया था,
दिल टूट कर रह गया,
जब उसने कहा, अरे मैंने तो मजाक किया था !!-
सच बताना ... .......घड़ी दो घड़ी याद तो ज़रूर आते होंगे,बुरे ही सही (मेरे लिए )कुछ ख़्यालात तो ज़रूर आते होंगे,दिल का रोना तो झूठा हो सकता है, आँखों की चमक सब कुछ बताते होंगे,कोई है नही है फ़र्क किसे पड़ता है,अपनो की कमी तंग रातो में पलको को ज़रूर भिगाते होंगे,घड़ी दो घड़ी याद तो ज़रूर आते होंगे,
-
"क्या मांगू खुदा से तुम्हें पाने के बाद;
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद;
क्यों इश्क़ में जान लुटा देते हैं लोग;
मैंने भी यह जाना तुमसे इश्क़ करने के बाद।-
इस दुनिया में "सफल" होने का, सबसे अच्छा तरीका है..
उस "सलाह" पर काम करना,जो आप "दूसरों" को देते हैं..!
Good morning😊
Have a nice or safe day🌹🌹-