बिकते जज़्बात नहीं बाजारों में,
ख़त वाली बात नही अखबारों में ।
-
#laziewriter
Writing is one of the hobbies ....Gives creative ... read more
If you can't look beyond what your perspective wants you to see , you would often end up doubting your own judgement.
-
अरे पंक्षियों को दाना डालने वालों ,
एक कटोरा पानी का भी रखते जाना
ग्रीष्म ऋतू का प्रहार है और ये पक्षी निरपराध
अन्न से ज़्यादा जल की अभिलाषा रखते है ।
-
The only time I made a new year resolution, it was about not making another resolution.
Don't know how many goals i achieved or missed but life has been much peaceful since then.
Looks like a goal , albeit an important one, achieved.-
There is so much pressure on us for "not to fail" that majority of us don't even "want to try".
-
मानसून आ गया है, साथ मे आ गए है ढेरों स्नैपशॉट्स बारिश के,
कुछ में emojis है, कुछ में शायरी, कुछ में कोई पकोड़े एन्जॉय कर रहा चाय और पुराने गानों के साथ तो किसी को बस भीगने में मज़ा है, कहीं फुटबॉल भी निकल आयी है धूप से छुप छुपा कर ।
बस एक चीज़ है जो कहीं गुम हो गयी है, आजकल कागज़ की नाव कोई नही चलाता ।
अब चौदहवीं फ्लोर की बालकनी पर कोई कीचड़ वाला छोटा तालाब कहा से लाये ।
बचपन सिकुड़ रहा है साहब, ज़रा बचा लीजिये !
-
Humans , take years to understand something and seconds to respond.
-
बस तुम्हारी याद में एक और शाम गुज़र जायेगी,
न मिल सकने की कसक बस बातों से न भर पायेगी .-