अकेला सा हूं सर्द भरी रातों में, बेचैन हूं हर लम्हा उन पुरानी यादों में।
-
Aur jiska jeevan Aman hoga,
Vahi to Madhur hoga!!!
उन आंखों को बहुत सालों बाद देखा है उनकी घरायी में डूबकर अपना अतीत देखा है।
-
कभी मदहोशी में तो कभी मैखाने में रोज मिल जाती हो एक नए बहाने में।
जितना भी चाहूं तुमको भूलाना उतना ही तुम याद आती हो हर अजनबी से चेहरे में सिर्फ तुम
नज़र आती हो।
-
एक पुनेरी शाम हाथों में फिर से वही जाम,
लेकर बुलाती है मेरी जिंदगी सुबह-शाम।
-
Sex is the form of spiritual act where energies are exchanged unconditionally to produce new spirit.
-
मिलने है मुझसे आई कुछ चन्द लम्हों के लिए.
फिर भी बेगाना सा कर गई उम्र भर के लिऐ।
-
अरसों बाद मोहब्बत ने दस्तक दी इस दिल के चौखट पर, पता नही क्यों लौट गई सिर्फ आवाज दे कर।
-
गमों की क्या फिक्र करता है मधुर, आंसु उनके भी होतें है जो महल में होते है।
-
जितना भी चाहु तुमको भुलाना,
हर रोज याद आती हो, हर एक आईने में सिर्फ तुम नज़र आती हो।-