क्यों वो बसी हैं मेरी यादों में,
जब मैं नहीं चाहता हूं उसे अपनी सांसों में।-
मन में ये हैं कैसी हलचल,
जो मुझे जीने नहीं देती,
अब कैसे इसपर काबू पाऊं,
जो मेरी आत्मा को,
झकझोंर कर रख देती।-
खुद
से कब
तक झूठ कहूंगा
उस मोहब्बत के लिए
जो सिर्फ एक भ्रम बनकर
मेरे ह्रदय को चोट पहुंचाता हैं।
-
अपने आप को मज़बूत बनाना सीखो,
अपने अंदर हिम्मत जगाना सीखो,
हर दिन एक नई चुनौती का सामना करना सीखो,
लेकिन अपने जीवन के प्रति हार मान लेना, ये कभी मत सीखो।-
Whatever I thought,
People found it dumb,
They never realized,
I can make it done.-
उसकी आंखों में क्या देखा,
मन में एक उत्सुकता सी आई,
आज मैं क्या कहूंगा उससे,
यह बात मेरे ज़हन में हर बार आई।
-
सावन का महीना क्या आया,
मेरे दिल में कई अरमान जगा गया,
लेकिन जब बारी इज़हार करने की आई,
तब ज़ुबां से कोई भी शब्द निकाल ही ना पाया।-
जज्बातों का खेल हर कोई खेलता हैं,
एक दूसरे के पीठ पे छूरा घोंपने के लिए,
पर जब साथ देने की बात आती हैं,
तब सब पीछे हट जाते हैं अपने स्वार्थ के लिए।-
भीख
कुछ भीख मांगते हैं इंसाफ के लिए,
कुछ भीख मांगते हैं इज्जत के लिए,
पर जब दोनों में से कुछ न मिले,
तो भीख मांगते हैं ऊपरवाले से मौत की लिए।-