Anurag Mathur   (The visual reality)
92 Followers · 129 Following

BCA Graduate
Joined 28 April 2021


BCA Graduate
Joined 28 April 2021
4 HOURS AGO

क्यों वो बसी हैं मेरी यादों में,
जब मैं नहीं चाहता हूं उसे अपनी सांसों में।

-


19 HOURS AGO

कितना कोसूं खुदको,
जो चली गई,
मुझे पीछे छोड़कर।

-


23 HOURS AGO

मन में ये हैं कैसी हलचल,
जो मुझे जीने नहीं देती,
अब कैसे इसपर काबू पाऊं,
जो मेरी आत्मा को,
झकझोंर कर रख देती।

-


25 JUL AT 15:46

खुद
से कब
तक झूठ कहूंगा
उस मोहब्बत के लिए
जो सिर्फ एक भ्रम बनकर
मेरे ह्रदय को चोट पहुंचाता हैं।

-


25 JUL AT 12:19

अपने आप को मज़बूत बनाना सीखो,
अपने अंदर हिम्मत जगाना सीखो,
हर दिन एक नई चुनौती का सामना करना सीखो,
लेकिन अपने जीवन के प्रति हार मान लेना, ये कभी मत सीखो।

-


25 JUL AT 7:31

Whatever I thought,
People found it dumb,
They never realized,
I can make it done.

-


24 JUL AT 18:41

उसकी आंखों में क्या देखा,
मन में एक उत्सुकता सी आई,
आज मैं क्या कहूंगा उससे,
यह बात मेरे ज़हन में हर बार आई।

-


23 JUL AT 23:34

सावन का महीना क्या आया,
मेरे दिल में कई अरमान जगा गया,
लेकिन जब बारी इज़हार करने की आई,
तब ज़ुबां से कोई भी शब्द निकाल ही ना पाया।

-


22 JUL AT 23:04

जज्बातों का खेल हर कोई खेलता हैं,
एक दूसरे के पीठ पे छूरा घोंपने के लिए,
पर जब साथ देने की बात आती हैं,
तब सब पीछे हट जाते हैं अपने स्वार्थ के लिए।

-


21 JUL AT 23:46

भीख

कुछ भीख मांगते हैं इंसाफ के लिए,
कुछ भीख मांगते हैं इज्जत के लिए,
पर जब दोनों में से कुछ न मिले,
तो भीख मांगते हैं ऊपरवाले से मौत की लिए।

-


Fetching Anurag Mathur Quotes