Anurag M Tripathi   (Anurag M Tripathi)
34 Followers · 7 Following

read more
Joined 10 October 2017


read more
Joined 10 October 2017
25 JAN 2024 AT 23:14

ब्रह्मा, विष्णु, महेश और इंद्र ने भेज दी हैं अप्सराएं, पर उनमें कोई भी मेरी मां से खूबसूरत नहीं l
मेरे पास भाई है,भाभी है,भगिनी है और भी बहुत हैं, मुझे पत्नी की जरूरत ही नहीं ll

-


23 JAN 2024 AT 22:36

बुरे वक्त, ज़रा अदब से पेश आना l
क्योंकि वक्त नहीं लगता, वक्त बदलने में l l

-


28 NOV 2023 AT 13:06

ये सोचना गलत है, कि तुम पर नजर नहीं I
मैं मशरूफ बहुत हूं, पर बेखबर नहीं II

-


14 NOV 2023 AT 12:29

हमने छोड़ा था जमाने को, उन्हें पाने के लिए l
आज वो हमें छोड़ गए, उस जमाने के लिए ll

-


30 OCT 2022 AT 7:45

सत्य, प्रेम, साहस और धैर्य को जीवन का अभिन्न अंग बनाइए l
मिथ्या, मोह, डर और अनावश्यक चंचलता/वाचलता का संपूर्ण त्याग कीजिए

-


27 OCT 2022 AT 20:59

तेरी आंखों में मुझे, अपना ख्वाब नजर आता है l
कहीं तुमने मेरा दिल, चुराया तो नहीं है ??

-


7 AUG 2022 AT 21:27

मेरे अंदर, मैं आंसुओं का, समुंदर लिए फिरता हूं l
और तुम कहते हो कि, मैं पानी से प्यास बुझाऊं ll

-


6 AUG 2022 AT 21:07

इस दुनिया की कोई लड़की, मेरी जिंदगी नहीं बन सकती
जब तक मेरी मां नहीं चाहे, कोई मेरी नहीं बन सकती

-


6 AUG 2022 AT 20:49

मुझे पाना अगर यूं आसान हो जाता,
तो इश्क की दुनिया में, मैं भी बदनाम हो जाता l
शुक्र करो मैं तुम्हें मिल नहीं पाया,
अगर मिलता तो, तुम्हारा जीना हराम हो जाता ll

-


31 JUL 2022 AT 11:12

बिगड़ गए थे इश्क में हम थोड़े बहुत l
दिल टूटा तो फिर दिल तोड़े बहूत ll

-


Fetching Anurag M Tripathi Quotes