वक़्त है वक़्त के साथ बदल जायेगा,
ये सैलाब सब कुछ निगल जायेगा,
न तख्त रहेगा, न ताज , न परचम,
बहुत जल्द सब कुछ संभल जायेगा;
ये आग जो तूने लगाई है,
घर तेरा भी इसमें जल जाएगा,
मेरा सब्र लड़ रहा है तेरे गुरुर से,
बहुत जल्द सब कुछ संभल जाएगा।
@nurag-
हमारी तज़ुर्बा बयानी को दुनिया शायरी समझती... read more
तेरे लव से निकली हर बात सुहानी लगती है ,
यूं तो तु छोटी सी है पर सब की नानी लगती है ,
तेरे करतब देख के दिल गम में भी खुश हो जाता है ,
तू सीने से लगती है तो चैन मुझे आ जाता है ,
मेरे कुलदेवों के आशिष का परिणाम है तू ,
मेरे जीवन का आधारस्तम्भ *मेरी बेटी* मेरा अभिमान हैए तू।
@nurag_panडे-
जिंदगी का मतलब ही बढ़ना है ,
जो न चाहो उसे भी करना है,
कुछ नहीं होता किसी के दूर जाने से,
जंग जिंदगी का हमें ताउम्र लड़ना है।-
तुझमें अक्स है मेरा, या तेरी छाया हूँ मैं,
है तू सामने या आईना देख रहीं हूँ मैं,
जब होती हूँ रूबरू तेरे यही सोचती हूँ मैं,
तू मेरे जैसी है या तेरे जैसी हूँ मैं।
@nurag_panडे
-
खारे पानी से कभी दिल नही भरता,
असलियत से कोई कभी इश्क़ नही करता,
उनकी नज़रों को मुझमें सिर्फ गलतियां दिखीं,
गुनाहों का जिनके मैं जिक्र नही करता।
@nuragkumarpandey-
इतना कहा मोर कर दिजे,राम चाकरी पर रख लीजे;
पतित, अबोध, अवगुणी हैं माना, पर हमपे भी कृपा अब किजे;
जिस बुद्धि से तुमको मैं पाऊं, हे प्रभु! वो बुद्धि दिजे;
जितनी दया केवट पर की थी, उतनी ही हमपर भी किजे;
उम्र है छोटी देर न किजे ,अब तो भगवन दर्शन दिजे।
@nuragkumarpanडे-
न वक़्त पे साथ मिला, न खुल के तरफदारी की;
हमने तो अकेले ही हर जंग की तैयारी की ,
तन्हा रहे , इश्क़ किया , रहे ताक में अपनी बारी की,
कुछ ऐसा मिला सिला जब हमने छुप के तुमसे यारी की।
@nuragkumarpanडे-
ये बात घर पर सब जानते हैं,
हम सिर्फ तुम्हें अब अपना मानते हैं,
ये कही सुनी बनावटी बात नही है,
झुका के सिर सिर्फ तुझे मांगते हैं।
@nuragkumarpanडे-
आपका ही है अंश मुझमें ,
रागों में आपकी रवानी है,
है आप पर गुरुर मुझको,
आपसे ही मेरी जिंदगानी है।
@nuragkumarpanडे
-
कॉलेज वाली जिंदगी की खट्टी मिठी यादों में,
किताबों में खोए दोस्त से होने वाली फ़रियादों में,
टफरी, नुक्कड़, गली की न भूलने वाली बातों में;
और तुम्हारा साथ निभाना एग्जाम की रातों में;
याद नही तुम आओगे कैसे भूली बिसरी बातों में;
तुम्हें तो खोजते फिरते थे हम चांदनी रातों में;
लगी हुई है सारी दुनिया बदनाम तुझे करवाने में,
पर कोई हर्ज़ नही है, ए चाय दिल तुझसे लगाने में।
@nuragkumarpanडे-