Anurag Kasaudhan   (©Anurag Kasudhan)
216 Followers · 65 Following

I'm a misfit, trying to fit my words in a world I don't fit.
Joined 27 December 2017


I'm a misfit, trying to fit my words in a world I don't fit.
Joined 27 December 2017
31 MAR AT 22:52

Men

Read full.piece in caption

-


2 MAR AT 21:57

देर तक पकड़ रखने से जैसे
फूल भी भारी बोझ लगता है।
तेरे यादों का बस्ता, मुझे
वैसा ही हर रोज लगता है ।

-


21 DEC 2024 AT 0:06

अब जो थमा नहीं तेरे यादों का सिलसिला,
तो मैं कुछ ऐसा अबकी कर जाऊँगा
नाम लिखूँगा तेरा आख़िरी खत में,
तुझे गुनाहगार बना कर मर जाऊँगा।

-


27 OCT 2024 AT 1:15

तेरी याद में ना जाने, मैं कब तक रात में जगता हूं।
खामोशी लिपटी रहती है लबों से, मन में जाने क्या-क्या बकता हूं।
सिगरेट जला लेता हूं जब-जब याद आती है तू,
फिर जलती सिगरेट सा ही, जाने कब तक दहकता हूं!?

तू आयी ही थी जाने की नीयत से, मेरा रुकने का इरादा था !
देर से समझी ये बात मैंने, मैं हर बात देर से समझता हूं।
ज़हर तेरी यादों का, मैं ऐसे काटा करता हूं,
जब-जब आती है तेरी याद, मैं फिर कश सिगरेट का भरता हूं।

डरता था मैं बेइंतिहा तुझे खो देने के ख़याल से भी,
तुझे खो के अब, तेरे यादों को खोने से डरता हूं!!
रंजिश कोई याद करे सब वक़्त, ऐसा भी कोई करता है क्या?
मैं भूलकर बाकी सब कुछ, बस तुझे याद करता हूं ।

एक सवाल अक्सर, खुद से बेवक्त करता हूं,
बदल जाए सब कुछ मेरे हक़ में, क्या ऐसा कुछ कर सकता हूं?
देख फिर आ गई तेरी याद बिन बुलाए, बीच काम!
रुक, फिर सिगरेट लबों पर रखता हूं।

-


25 OCT 2024 AT 18:02

शक्ल भी धुंधली नहीं हुई तेरी,
तू अब भी मुसलसल याद है।
पहले भी तू सबसे ख़ास थी मेरे लिए,
मेरे लिए आज भी, सब तेरे बाद है।

-


21 OCT 2024 AT 19:32

Anurag – 0, life – 1
At every step, m gettin burn
Every time feels like I’m on highway
Life just takes a shitty turn.

People are cheaters, Fate, a whore.
Oh! Just watch. I will score!!
I am going low, under the field,
That doesn’t means m gonna yield!

M gonna try, shoot for stars
I m gonna get my fav cars!
Thick loads of cash,
Russian vodka and Cuban cigars!

Right now, I am in free fall!
I am gonna pivot
& whatever I said
M gonna go get it all!!

-


18 OCT 2024 AT 9:45

जिससे बातें किए बिना शामें नहीं कटती थी मेरी,
उससे बोले बिना मेरा साल निकल गया!!!

-


13 OCT 2024 AT 19:37

एक सिगरेट सुलगा रखी है,
तेरे यादों की महफ़िल लगा रखी है।
जो अब भी कम पड़ेंगे ये ज़हर,
मैंने थोड़ी शराब बचा रखी है।

घूँट घूँट पियूँगा तेरी यादों को
व्हिस्की के साथ,
तल्ख़ लगेगी थोड़ी ग़र,
तो बर्फ मिला रखी है।

धुंए में उड़ा रहा हूँ ख़ुद को,
जैसे ज़िन्दगी ही जला रखी है।
तेरी यादें वैसे ही हैं कड़वी बहुत,
मैंने और कड़वाहट बढ़ा रखी है।

कब होंगे ख़त्म ये यादें
ये कश, ये जाम , ये ज़िन्दगी,
मैंने तो अब मौत से भी
ना - उम्मीदी ही लगा रखी है।

एक सिगेरट जला रखी है,
थोड़ी शराब मंगा रखी है।

-


12 OCT 2024 AT 21:45

I light a matchstick,
Your memories flash!
I use it to burn the cigarette in my hand,
The smoke of your memories, strangulating me again.

I take a puff; smoke fills my mouth.
Your memories scream, they shout.
I take in the smoke, burn my lungs.
I still remember you, but now in chunks.

I hold the smoke in, feel the nicotine.
Your memories ignite my adrenaline!
I let the smoke out with a sigh.
I choke on your memories, and then I cry.

The death loop of your memories continues,
And so does with cigarette my rendezvous.

-


21 AUG 2024 AT 0:14

मैंने दिल कहीं लगाया ही नहीं,
तेरे बाद, इश्क़ फरमाया ही नहीं।
तेरे सिवा मंजूर कोई हमसाया भी नहीं,
मैं किसी और के करीब कभी आया ही नहीं।

शामें गुज़रती गईं तन्हा ही मेरी सारी,
किसी और के उन्स में शामें गंवाया ही नहीं।
तुझसे अधिक सताती हैं ये यादें तेरी मुझे,
इतना तो किसी ने मुझे सताया ही नहीं।

करता रहा मैं इज़हार-ए-इश्क़ हर रोज़ तुझसे,
फिर क्यों लगता कि मैंने प्यार जताया ही नहीं?
इतना आसान होता है महबूब बदलना??
किसी ने मुझे सिखाया ही नहीं!!

ख़फ़ा नहीं था वो, जब छोड़ गया मुझे
फिर क्यों लौट कर कभी आया ही नहीं?
यही होता होगा दस्तूर-ए-इश्क़!!
बस मेरे समझ कभी आया ही नहीं!!!

-


Fetching Anurag Kasaudhan Quotes