हज़ार बर्फ़ गिरे लाख आँधियाँ उड़ें,
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं।
साहिर लुधियानवी-
NITIAN
NAVODAYAN✌️
Varanasi❤️
Insta_anu.kohli__22
insta page 👇
दिल मायूस न कर, इसे फिर से परवाज़ तो दे,
जो सिर्फ़ तेरा हो सके, उसे इक बार आवाज़ तो दे।।-
अब ये सर्द रातें तुम्हे,क्यों गुनेहगार सी लगने लगीं है
उसकी👰यादें तो हर मौसम में आती थी ना?— % &-
अब आईना क्या तारीफ़ करें तस्वीरों की,
वो तो हर 🙃शक्ल से रुबरू होता है..-
नसीहत ना दे ये गालिब🥰इश्क़ में, अभी मोहब्बत ही सिद्दत❤️से करते हैं,
नफ़रत हुईं तो बड़े कमाल की होगी...-
तुम👰 "RD Sharma" पढ़ने वाली,
मैं🧑"Half girlfriend" में लीन प्रिये,
मैं सुपरवाइस में सो के आने वाला, तुम सुपरवाइज
की क्वीन प्रिये.. #Navodayans❤️CanRelate😂
__Anurag kohli-
आहिस्ता-आहिस्ता बहुत दूर 🧑चले जायेंगे,
चंद ✨लम्हों में नये साल आ 🎉जायेंगे,
ग़र हो गयी हो कोई ग़लती तो दुश्मन समझ के माफ़🙏करना,
ग़र अपना💞 समझोगे तो कई साल लग जायेंगे....-
पता नहीं ये इत्तेफाक या मेरी नज़र 👀का करामात है,
हमें उसकी👰 दो आंखें समेत चार आंखें👩🏫 पसंद है...-