There is long story of emptiness.
-
How much to cry, How much to yell
When things are not in hand,
It's quite normal to not feeling well !-
With reads and glory,
Need for little wander
To find a good story.-
कितना अजीब हैं ना,
वो दिखाते है हम तुम्हारे खास है,
हम तुम्हारे अपने है,
हमें भी उनमें अपनापन दिखता है,
पर फिर भी,
चीजें उतनी साफ नहीं है जितना हम समझते है,
काफी कुछ धुंधला हैं।
कभी कभी लगता है दुनियां स्वार्थी हैं,
बरहाल मैं और तुम भी उसी दुनिया का अंग है,
क्या हमें भी थोड़ा स्वार्थी हो जाना चाहिए?-
मैं जब जब आगे बढ़ने की कोशिश करता हूं
सिर्फ एक शक्स मुझे हर बार रोक देता हैं
और जब मैं उसे खोजता हूँ
तो पाता हूँ कि
वो मैं खुद हूँ ।-
He started preparing
Made mind to leave in between
But then, he found his name in list.-
पूरे दिन अपने मोबाइल को हाथ ना लगाये,
और फिर सीधा रात 12 बजे उसे उठाने का वक्त मिलाता है वो भी अलार्म सेट करने के लिये ।
तभी अचानक से मन कहता है बस 5 मिनट,
और वही 5 मिनट फिर रात के 2 कभी कभी तो 4 भी बजा देते है। ये उस नयी नवेली दुल्हन की तरह ही है जो पूरे दिन करवाचौथ का व्रत रखने के बाद जैसे खाने पर टूटती है, कुछ ऐसा ही यहां है। और फिर अगले दिन सुबह लेट उठने पर वापिस वहीं झूठा वादा किया जाता है खुद से
"आज तो रात में 12 बजे सो ही जाऊँगा"।-
a place where I meet with myself. From the hustle and bustle of the day, it is the place where no one seized my solitude. I can feel the breathing, listen to the heartbeats and dance in the harmony, It all occurs in her lap. Some of the deepest and sensual talks have been carried in her shadow, Also almost all of my ideas have been shaped in her light. I'm not subordinating day over night
but yes, somewhere core in hearts,
"Tea tastes me better at night."
-