Anurag Agnihotri   (Anurag Agnihotri)
1.5k Followers · 4.7k Following

read more
Joined 31 May 2019


read more
Joined 31 May 2019
19 AUG 2023 AT 22:19

हँसना तो दर्द ए दिल की दवा है
खुशी कब मिली है
जीने को तो हर रोज है जीते
जिन्दगी कब मिली है

-


18 AUG 2023 AT 20:04

सुकू बेचकर नीद आने लगी
जिंदगी चंद पैसे कमाने लगी
अब किराए का घर अपना मकान है
जिंदगी कैसे करतब दिखाने लगी

-


17 AUG 2023 AT 11:55

जिन्दगी तुम इक बार कहो,
मैं सौ बार नहीं मानूँगा।
गिर जाऊंगा, चोट लगेगी, अश्रु बहेगे,
सब मानूँगा पर, मै हार नही मानूँगा।

-


12 SEP 2022 AT 17:47

कड़वाहट बेचैनी उलझन दर्द सब पिये जा रहे हैं
बस एक जिंदगी है जनाब सो जिये जा रहे हैं

-


29 JUL 2019 AT 21:54

Maa
बेहद और बेहिसाब करती है
मेरी मां मुझसे कितना प्यार करती है।
हर वक्त अपने लबों से बस दुआ देती है
वो आज भी मुझे आंचल से हवा देती है।
उसके कदमों की आहट से घर आंगन रोशन हो जाए
मां तू मुझे दुआ दे दे मेरी जिंदगी जन्नत हो जाए।
हर सिकन को अपने चेहरे से निकाल कर रखते हैं
ना जाने मां-बाप गमो को कहां संभाल कर रखते हैं।
ए जिंदगी मैंने भगवान को देखा है
मेरे घर के आंगन में मां बाप को देखा है।
यूं तो फरिश्ते भी गलतियों को माफ नहीं करते
पर मेरे मां-बाप मेरी नादानीओ का हिसाब नहीं करते।

-


27 NOV 2021 AT 20:09

पीने का मज़ा तभी है जब जाम भरा हो
जीने का मज़ा तभी है जब जख्म हरा हो

-


26 NOV 2021 AT 20:22

मेरी पीठ के पीछे भी अब मुह खोल बैठे हैं
गजब क्या है जो गूँगे बोल बैठे हैं

-


24 NOV 2021 AT 14:56

किसी के हिस्से बात तो किसी के हिस्से मुलाकात आई
फकत मैं सबसे तन्हा था मेरे हिस्से में रात आई

-


24 NOV 2021 AT 10:30

खूब करी मैंने अपनी वकालत उसकी चौखट पर
मेरे हक में मगर कोई फैसला ना आया

तेरी याद मिटाने की कोशिश में ताउम्र लगा रहा
मिटा सके तेरा वजूद मुझे वो फासला ना आया

तेरी तलाश में मुसाफिर उम्र भर अकेला चला
मेरा साथ निभाने फिर कोई काफिला ना आया

फिर तेरा जिक्र हो मेरी हर सुबह और शाम में
'अनुराग' ने चाहा बहुत मगर लौट कर वो सिलसिला ना आया



-


22 NOV 2021 AT 11:00

याद, बात, मुलाकात, हँसी रात
और क्या क्या कमाल जानते हो
खूब पढ़ी है इश्क़ की किताब तुमने
ये बताओ उसके दिल का हाल जानते हो

-


Fetching Anurag Agnihotri Quotes