Anuradha N   (Anuradha N)
74 Followers · 20 Following

read more
Joined 24 January 2020


read more
Joined 24 January 2020
24 AUG AT 0:48

हर जगह आजकल अंत की बात चल रही,
पर सोचो अगर यही अंत बचे हुए लोगे को के अनंत ले आए।

-


23 AUG AT 12:27

जब जब कोई तुम्हारे प्यार और समर्पण को दरकिनार करता है,
उसी दिन से उस रिश्ते से उम्मीद छोड़ दो,
जो नाता होने के बाद भी अपना घमंडबोर अहंकार नहीं छोड़ सकता,
वह तुम्हारे मन की पीड़ा को क्या ही समझेगा ।

-


21 AUG AT 18:25

जो लगा कि मेरे औकात से बाहर है,
दुश्मनों के प्यार ने मेरी औकात बढ़ा दी।

-


21 AUG AT 6:58

Some relations are not supposed to be mended.

They are better off in their own bubble.

-


21 AUG AT 6:54

बड़ी विचित्र बात है अपने घर मेरे है तो तुम कुछ भी कह के निकल लोगे,
और वही तुम्हारे होते तो तुम ऐरी गेरी बातें सुनते भी नहीं,
इस से ये समझ आता है कि सांसारिक जीवन में तुमने इंसान के सत्य को कम और जानवर के सत्य को माना।

-


20 AUG AT 5:47

कुछ रास्ते तय करने का ग़म मेजबान और मेहमान दोनों को ज्यादा होता है।

सत्य ही राम है।

-


20 AUG AT 4:59

People going on the wrong side of the road to save petrol and time doesn't deserve a car worth lakhs.

You don't value your life and others.

-


19 AUG AT 18:54

कुदरत का ही करिश्मा है कि

आज आसमान नीचे आ रहा है,
धरती ऊपर आ रही है,
पानी अस्तर है,
आग बेकाबू है
हवा हो रहा है सब कुछ।

कुदरत का ही इशारा है
इंसान अपने आप को बड़ा न माने
'उसके' आगे किसी की ना चली।

-


15 AUG AT 17:56

There are times when I am so into my thoughts that anything which is not part of my body feels like a burden.

-


15 AUG AT 17:54

I cover myself with a heavy blanket when I sleep and I can't fall asleep without it.

It's like this blanket is just like a hug from my friend or my mother confirming that it's okay to feel heavy inside.

-


Fetching Anuradha N Quotes