वो जिसेअपनी ख़ामोशी में रहना बेहद पसनंद था ,
आज मेरी बक बक सुने बिना उसका एक दिन भी नही गुज़रता ....-
Dil ki baate dil se ❤️❤️😘😘
Poetry lover..
Hum shayar toh nhh but dil se
likhte h
In... read more
सुना हैं काफी पढ़े लिखे हो तुम ,
तो मेरे ज़ज़्बातों को भी कभी,
अच्छे से पढ़ लिया करो...
क्योंकि कहते कुछ और हैं हम ,
और शायद समझ कुछ और लेते हो तुम ...❤️-
अब चले ही गये हो तो लौट कर मत आना ,
यह झूठे प्यार भरे ज़ज़्बात फिर सूना कर ,
हमे अपनी औकात मत दिखाना....
मैं commerce की लड़की हूँ ,
वैसे हर चीज़ में हिसाब रखती हूं ..
पर मोहब्बत में तेरी मैंने,
कोई हिसाब नही रखा उस वक़्त ...
तो याद रख आज नफरत भी,
मैं तुझसे बेहिसाब करती हूं ...-
आज ईद का चाँद देख के उसका ख्याल आया ,
कैसे मिलकर दू ईद की मुबारक
जहन में बस यही एक सवाल आया ....
रोज़ नमाज अदा कर ईद पर ,
तेरे दीद की दुआ मांगी थी ,
पर शायद इस बार भी खुदा मुझसे ,
कुछ रूठा हुआ नज़र आया ...
-
भाई , मेरी जान हैं ,मेरी शान है ,
पापा के बाद दूजा उसी का नाम हैं ...
(Must read the caption)
-
तेरी मोहब्बत में बदनाम हो जाना
एक वक़्त को मंजूर था हमे ,
पर तुम इतनी बेवफा थी
बस इसी बात से काफी कोसो दूर था मैं ...-
अपना नाम छोड़ तेरी मोहब्बत में,
हम बदनाम हुए थे ...
पर याद हैं तुम्हे या भूल गयी तुम ...??
कि तेरी बेवफाई के चर्चे भी शहर में सरेआम हुए थे ...-
मुमकिन नही है इन हालातों में मेरे लिये,
दरगाह को जाना ...
इसलिए घर के एक कोने में ही ,
तेरी मन्नत का धागा रोज बांध दिया करता हूँ .....
-
वक़्त के साथ तुम कितना बदल गए ,
दर्द -ऐ -हालातो में हमारे हम से ,
मुह फेर कर क्यों चले गए ?
हमारी बेबसी और लाचारी में ,
क्या मोहब्बत नही थी तुम्हे हमसे ...?
जो उस रास्ते पर एक अनजान सा ,
मुसाफिर जान छोड़ कर चले गए...
-
हर ज़ज़्बात समझाए नही जाते ,
हर दर्द दिखाये नही जाते ,
ये दिल हैं ,साहब
इसमें किराये के घर बसाये नही जाते ...-