Anuradha Mittal  
45 Followers · 2 Following

read more
Joined 14 September 2019


read more
Joined 14 September 2019
10 JUN 2020 AT 19:17

वो जिसेअपनी ख़ामोशी में रहना बेहद पसनंद था ,
आज मेरी बक बक सुने बिना उसका एक दिन भी नही गुज़रता ....

-


10 JUN 2020 AT 19:14

सुना हैं काफी पढ़े लिखे हो तुम ,
तो मेरे ज़ज़्बातों को भी कभी,
अच्छे से पढ़ लिया करो...
क्योंकि कहते कुछ और हैं हम ,
और शायद समझ कुछ और लेते हो तुम ...❤️

-


28 MAY 2020 AT 18:48

अब चले ही गये हो तो लौट कर मत आना ,
यह झूठे प्यार भरे ज़ज़्बात फिर सूना कर ,
हमे अपनी औकात मत दिखाना....
मैं commerce की लड़की हूँ ,
वैसे हर चीज़ में हिसाब रखती हूं ..
पर मोहब्बत में तेरी मैंने,
कोई हिसाब नही रखा उस वक़्त ...
तो याद रख आज नफरत भी,
मैं तुझसे बेहिसाब करती हूं ...

-


25 MAY 2020 AT 20:00

आज ईद का चाँद देख के उसका ख्याल आया ,
कैसे मिलकर दू ईद की मुबारक
जहन में बस यही एक सवाल आया ....
रोज़ नमाज अदा कर ईद पर ,
तेरे दीद की दुआ मांगी थी ,
पर शायद इस बार भी खुदा मुझसे ,
कुछ रूठा हुआ नज़र आया ...


-


24 MAY 2020 AT 12:02

भाई , मेरी जान हैं ,मेरी शान है ,
पापा के बाद दूजा उसी का नाम हैं ...

(Must read the caption)

-


23 MAY 2020 AT 19:15

तेरी मोहब्बत में बदनाम हो जाना
एक वक़्त को मंजूर था हमे ,
पर तुम इतनी बेवफा थी
बस इसी बात से काफी कोसो दूर था मैं ...

-


18 MAY 2020 AT 18:19

अपना नाम छोड़ तेरी मोहब्बत में,
हम बदनाम हुए थे ...
पर याद हैं तुम्हे या भूल गयी तुम ...??
कि तेरी बेवफाई के चर्चे भी शहर में सरेआम हुए थे ...

-


17 MAY 2020 AT 19:03

मुमकिन नही है इन हालातों में मेरे लिये,
दरगाह को जाना ...
इसलिए घर के एक कोने में ही ,
तेरी मन्नत का धागा रोज बांध दिया करता हूँ .....


-


15 MAY 2020 AT 19:19

वक़्त के साथ तुम कितना बदल गए ,
दर्द -ऐ -हालातो में हमारे हम से ,
मुह फेर कर क्यों चले गए ?
हमारी बेबसी और लाचारी में ,
क्या मोहब्बत नही थी तुम्हे हमसे ...?
जो उस रास्ते पर एक अनजान सा ,
मुसाफिर जान छोड़ कर चले गए...

-


14 MAY 2020 AT 19:11

हर ज़ज़्बात समझाए नही जाते ,
हर दर्द दिखाये नही जाते ,
ये दिल हैं ,साहब
इसमें किराये के घर बसाये नही जाते ...

-


Fetching Anuradha Mittal Quotes