करेगा याद जब-जब ज़माना, हिम्मत-भरी कहानियों को,
तो उनमें से एक कहानी..,हमारी भी तो होगी।
-
मुझे रब से रहेगा... ताउम्र ये ही गिला
'वो ' जब मेरा था... तो मुझे क्यूँ नहीं मिला!!
-
तुम साथ रहो ना रहो.......,'साथ' हमेशा रहोगे
मैं जब तक रहूँगी.......मेरे भीतर धड़कते रहोगे
-
कभी-कभी तो सोचते हैं कि ये हम क्या कर रहें हैं
जिसके साथ जीना नहीं...,उसी पे मर रहें हैं!!-
जूनून की किताबें, हौसलों के बस्तें हैं
हमने ख़्वाब देखे हैं महंगे जो नहीं सस्ते हैं!!-
मेरी हर शाम तेरी
तेरे ही सारे सवेरे हैं ।
रहें कहीं भी मगर तू आकर देख तो सही
हम आज भी तेरे हैं..!!!-
आते-आते लबों पर जैसे बात ठहर जाती है।
धूप तेरी यादों की..,मेरे चेहरे पर ठहर जाती है।।
-
वो मिट्टी की ख़ुशबू
वो खेत-खलिहान
वो शिवाला रहता हैं..!
मेरे दिल में आज भी मेरा गाँव
""जसाला"" रहता हैं..!!-
बेशक़..रहते होंगे तुम्हारे करीब तुम्हारे साथ रहने वाले,
मैं तो अपने भीतर महसूस करती हूँ तुम्हें..!!-
मैं उसे भूल चुकी हूँ बस याद बाक़ी हैं
जो अधूरी रह गई थी वो मुलाक़ात बाक़ी हैं...-