Anuraag Mishra(Aarush)   (Anuraag Mishra)
4 Followers · 4 Following

Joined 29 May 2019


Joined 29 May 2019
27 APR 2023 AT 13:24

तुम्हारा एकांत ही तुम्हें मनुष्य बना सकता है ,
भीड़ तुम्हें भेड़ बना देगी

-


16 JAN 2022 AT 17:20

सफर का मतलब सिर्फ चलते जाना ही नही
रुक कर
बिछड़े हुए साथी का इंतज़ार करना भी सफर का हिस्सा है ।।

-


14 DEC 2021 AT 10:02

Sometimes
your worst time
carves you the best !!

-


13 DEC 2021 AT 11:11

मैं अपने को आश्वासन देता रहा कि
आज नहीं तो कल मैं परिस्थितियों पर वश पा लूंगा,
और समान रूप से दोनों क्षेत्रों में अपने आप को बांट दूंगा ।
परंतु मैं स्वयं परिस्थितियों के हाथों बांधता और जकड़ता जा रहा था ।
जिस कल कि मुझे प्रतीक्षा थी वह कल कभी नहीं आया और
मैं धीरे-धीरे खंडित होता गया और
एक दिन मैंने पाया कि मैं सर्वदा टूट गया हूं
मैं वह व्यक्ति नहीं हूं जिसका उस विशाल व्यक्ति से कुछ भी संबंध था ।।

-


8 NOV 2021 AT 20:09

दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे,
 जो रंज की घड़ियां भी ख़ुशी से गुज़ार दे !!

~दाग़ देहलवी"

-


3 NOV 2021 AT 15:17

I Wish The Electrons From The Valence Band Get Sufficient Energy To Jump The Forbidden Energy Gap And Reach Conduction Band ,
So That In The Presence Of External Electric Field ,
The Electrons Move And Conduct Electricity So That Ur HOME LIGHTS UP With HAPPINESS😊 & JOY.🥳

-


2 NOV 2021 AT 19:05

Happy Dhanteras everyone


May you all pay income tax @ highest slab rate
and
you always get audited under section 44AB.

-


11 OCT 2021 AT 20:28

दिल को दिल रहने दीजिए
मियां
रफ कॉपी न बनाइए
की कोई आए और घुचड़ मुचड़ के चला जाए ।।

-


1 OCT 2021 AT 21:08

वक्त पड़ने पर अगर अगला आपको वक्त न दे ,
तो तुम उसे वक्त बेवक्त अपना वक्त दे कर क्यों अपने वक्त की तौहीन करते हो मियां !!

-


30 SEP 2021 AT 15:34

मैं शून्य से विभाजित हो चला हूं
अनंत हो चुका हूं या
अपरिभाषित हो चला हूं ?

-


Fetching Anuraag Mishra(Aarush) Quotes