Anuraag Bajpayee   (Anuraag Bajpayee)
36 Followers · 37 Following

नही रहता अब किसी के कहे शब्दो का मलाल क्योकि मैं स्वयं का हुन नही हुँ किसी का दलाल
Joined 25 October 2017


नही रहता अब किसी के कहे शब्दो का मलाल क्योकि मैं स्वयं का हुन नही हुँ किसी का दलाल
Joined 25 October 2017
5 AUG 2022 AT 20:44

मेरी दुनिया उजड़ गई इसमें।
तुम इसे हादसा समझते हो।।
आखिरी रास्ता तो बाकी है।
आखिरी रास्ता समझते हो।।

-


18 JUN 2022 AT 23:00

खुद को , खुद से ही , दूर करना पड़ता है ,
खुद की खुशी के लिए

-


17 JUN 2022 AT 21:39

परेशानी सिर्फ इतनी सी है कि अब ,
मैं सबकी परेशानी बनता जा रहा हूँ ....

-


6 JUN 2022 AT 22:41

वो रूठती है तो मैं मना लेता हूँ😘
पर शायद मुझे मनाना उसे अच्छा नही लगता😥

-


30 MAY 2022 AT 16:43

कभी कभी जी करता है,
तुम्हें अपनी बाहों में कैद कर लूँ

कभी कभी जी करता है ,
तेरे दामन में सिर रख के तुझे निहारता रहूँ,

कभी कभी जी करता है,
तेरी जुल्फों में छिप के सवेरे को शाम कर दूं,

लेकिन जब जब जी करता है,
तब तब दिल कुछ यूं बयाँ करता है,

कि कहीं हमसे गैरों की तरह घुटन न महसूस हो,
या फिर 'तुम अपने नही हो ' कहके उसे मलाल हो,

फिर लगता है जैसे अपना सब खो गया हो,
लगता है जैसे यही चाहने की सज़ा हो,

-


17 OCT 2021 AT 20:29

जिसको उम्मीद से ज्यादा प्यार करो न उसके लिए हम वस एक ऐसा वादा होते है जिसे वो कभी भी तोड़ देता है । क्योंकि उसे अपनो का गुस्सा दिखता है ओर अपनो से किये वादे ।
उसके लिए हम एक ऐसी कठपुतली होते है जिसे वो कभी भी तोड़ सकता है ।
#hate love

-


1 JUL 2021 AT 21:32

“प्रिय मित्रों और परिवार, मैं व्यक्तिगत रूप से आप सभी को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने मुझे मेरे जन्मदिन पर याद किया, जिन्होंने मुझे बधाई दी। लेकिन सौभाग्य से आप कई हैं, इसलिए सामूहिक रूप से धन्यवाद, लेकिन हर एक के लिए एक व्यक्तिगत सम्मान के साथ। मेरे जीवन का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद! यह आप ही हैं जो मेरी जीवन यात्रा को अधिक प्रेरक, आनंदमय और प्रकाशमय बनाते हैं। मैं कई लोगों को जीने की इच्छा रखता हूं, कई वर्षों तक आपके पास रहने वाले अद्भुत लोगों के साथ रहने का विशेषाधिकार है। एक बड़ा गले लगाओ और स्नेह के लिए धन्यवाद!”
राधा रानी सदैव आप सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखें
😘 राधे राधे 😘

-


25 JUN 2021 AT 17:55

आँसु निकल आयें तो खुद पोंछियेगा
लोग पोंछने आएंगे तो सौदा करेगे।

-


2 MAY 2021 AT 19:06

कैसे करूँ उस मोहब्बत पे यकीन .....
जिसको हम अपना सारा प्यार ,कदर , खुशी और हमदर्दी देकर भी
उससे थोड़ी सी हमदर्दी न पा सके
उसने हर जरूरत पे मुझे अकेला ही छोड़ा

-


19 MAR 2021 AT 17:47

न जाने कितना प्यार करना पड़ता है किसी को
बस थोडी सी खुशी पाने के लिए

-


Fetching Anuraag Bajpayee Quotes