तकराए ही क्यों तुम आके चले जाने को,
और ऐसे कैसे गए हो कि जाके भी मौजूद हो...
-
अपने आपको ढूँढने की जुगत में,
ख़ुद को खोना पड़ता है,
हर गलती को सबक समझ के संजोना पड़ता है,
पुराने 'मैं' से नए 'मैं' के रूपांतरण की इस यात्रा में
आत्म द्वंद से हर पल दो चार होना पड़ता है!
अपने आपको ढूँढने की जुगत में,
ख़ुद को खोना पड़ता है!!-
इस दुनिया की गहनता ने हमें इतना उलझा रखा है,
कि हमें छोटी-छोटी और स्पष्ट बातों में भी संदेह होता है।
The depth of this world has kept us so confused. We have doubts even in the simplest and most obvious things.
-
I'm not who you think I am,
nor you are the way you appear to be.
Underneath the zillions of layers of these worldly affairs, there is far more in us. And it is our own quest that defines 'us'.
— % &-
न उन्होंने पूछा, न हमने बताया!
बातें बहुत थी करने को,
जो हुईं, वो कहनी नही थीं,
जो कहनी थीं, वो हुई नहीं,
फ़क़त बात अधूरी रह गयी।।-
In life there are phases when people take interest to know how you feel and later less likely of it.
-
How some people become our human journal.
'You' were one such for me & I miss my journaling in it.-