गुरूर और घमंड आखिर क्यों करूं
जब जिंदगी बस एक ख्याल है,
आज खुश हूं, पर कल?
कल तो बस एक सवाल है,
अरे ना मेरा था कुछ, ना कल होगा
फिर आज किस बात का इतना मलाल है?
-
अपने ज़ज्बातों के शब्द सजा रही हूं। ❣️
Amor Fati ❤️
जिंदगी तो बस एक ख्याल है
फिर क्यों गुरूर और घमंड के नाम पर होते बवाल है?
अरे आज अगर सांसें है, तो मुस्कुरा लो
क्योंकि कल, कल तो बस एक सवाल है।
-
उन्होंने पूछा मेरी खुशी का कारण
मैं जवाब में मेरी मुस्कान देती रही,
वो जानना चाहते थे मेरी हंसी का राज़
मैं जवाब में मेरी मां का नाम लेती रही,
वो कहते है,
क्या है इसमें खास, मां तो होती सबके पास
मैंने कहा,
जब समाज ने रिवाजों का मुझे आइना दिखाया था,
वो मां थी जिसने मेरी बेड़ियां तोड़
मुझे आजाद आसमान में उड़ना सिखाया था।-
आवाजें तो बहुत दी थी हमने
पर अच्छा वक्त ज़रा जल्दी में निकल गया,
खुशियों को मुट्ठी में कैद करने चले थे
और वो हाथों से रेत की तरह फिसल गया।-
जरूरतों की आग में, मेरे सपनें पिघल गए,
हम कर्मों पर भरोसा करने वाले, ज़रा धीरे चलेंगे,
तो क्या हुआ जो किस्मत वाले आगे निकल गए।-
तेरे बिना जो जिंदगी गुज़ारू, वो जिंदगी बर्बाद है,
पिछली बार कब ना सोचा था तुझे, वो पल भी मुझे नहीं याद है।-
Your growth is slow when you focus on your goals more than appreciating the journey you have been on.
-
To know your worth, you have to remove the cover of your self doubt.
-
पैगाम-ए-मोहब्बत
(A story of young romance where they later experience life together and falling in eternal love)
Read Caption ❤️-