Anup Yadav   (अनूप)
396 Followers · 55 Following

King of my own world.I love music and writing
Joined 25 April 2018


King of my own world.I love music and writing
Joined 25 April 2018
23 AUG 2020 AT 15:21

please give me some time..
i want to meet myself...
please leave me alone.
just like other's did with me..

-


17 DEC 2019 AT 23:10

#SMS
जब भी उस चहरे के सामने झुकता हु
मेरी हर एक इबादत पूरी से लगती हैं।
ना मिले हम उनसे तो क्या हुआ
उनके एक एक इस मुस्कान से
मेरी कहानी पूरी तो लगती है ।।

-


14 OCT 2020 AT 11:37

a dairy of my secret ...
in which i write all my good and bad desires ..
and that diary is hidden in the locker of my lover....

-


11 OCT 2020 AT 13:42

when i see my ex with my bestfriend

-


11 OCT 2020 AT 13:15

#Khayal
समय का राज देखो ना मेरी किताब देखो ना
दराजों में पड़े हैं गम मेरे अल्फ़ाज़ देखो ना
हूनर हैं कुछ नया सा ये कथन के ख्वाब देखो ना
मैं बंजर हो गया हूं अब घिरे बदल तो देखो ना
खुले जख्मों को सींचे हो तो उसके फल तो देखो ना
कई अरसा जो बीता हैं उसे ठहरा कर देखो ना
मेरे जो राज तुझमे हैं उन्हें बात कर देखो ना
समय का राज देखो ना मेरी किताब देखो ना..

-


25 AUG 2020 AT 22:40

the darkest night of your life...
colour with me
the faded side of your book..

-


23 AUG 2020 AT 0:06

#Khayal
इश्क़ को इश्क़ से बाटते रहे
उनकी मोहब्बत हम औरों पे लुटाते रहे
एक वो थे जो बड़े ख़ामोशी से हमे सुनते रहे
एक हम थे जो जिस्मों से खुद को बहलाते रहे ।।
इश्क़ को इश्क़ से बाटते रहे
उनकी मोहब्बत हम औरों पे लुटाते रहे
एक कहानी की तरह वो हमें पन्नो पे उतरते रहे
एक मुलाकात समझ हम उन्हें यादों से मिटाते रहे ।।
इश्क़ को इश्क़ से बाटते रहे
उनकी मोहब्बत हम औरों पे लुटाते रहे ।।।।

-


22 AUG 2020 AT 17:06

Khayal
अरसा बीत गया हैं उनका दीदार हुए
ये दर्द हम सुनाये किसे।
वो सुब कुछ था मेरा जिसको मेरी ख़बर भी ना थी
राज़ है वो फिर बताये किसे ।।।

-


19 AUG 2020 AT 17:15

Khayal
रूबरू होने में वक़्त लगता है
मुझे खुदसे ही डर लगता हैं
हैं कोई न जाने कबसे मुझमे
मेरा सबकुछ इस कदर तरबतर दिखता है।।।

-


13 AUG 2020 AT 1:14

#Khayal
कई चेहरा था उनका..
नकाबे कम पड़ती थीं ।
याद करने का मन तो होता उन्हें..
पर यादें कम पड़ती थीं ।।
मैं बिखरा टूटा खुद में ही खुश रहता था..
पर हालात ये भी उन्हें कम पड़ती थी ।
चलो अब छोड़ चले हम दामन उनका..
उन्हें हर बार एक से मोहब्बत कम पड़ती थीं।।।

-


Fetching Anup Yadav Quotes