Anup Tiwari   (उन्मुक्त अनूप ❤️)
426 Followers · 36 Following

Party 15th Dec
Love Bombay
Fevourite Place Sonmarg
Bike Riding
Joined 15 June 2020


Party 15th Dec
Love Bombay
Fevourite Place Sonmarg
Bike Riding
Joined 15 June 2020
8 HOURS AGO

मोहब्बत में झुके हैं पर खुद्दारी बाकी है,
तू अपना कहे तो सही, वरना दूरी भी प्यारी है

-


3 AUG AT 15:11

मीत तो उहे जे दुख में साथ निभावे,
सुख में ना बदल जावें, हर हाल में निभावे।
दिल से दिल के डोर बंधल रहेला,
सच्चा दोस्त कबहूँ ना बदलल रहेला।
मित्रता के ई बंधन बा सबसे खास,
तोहसे बा जीवन में हर उल्लास।
मित्र दिवस के ढेर सारा शुभकामना! 🌸

-


2 AUG AT 10:24

तेरी मुस्कान में वो अल्हड़पन है,
जैसे पहली बारिश की नमी बन के बहे..!
हर लम्हा तुझसे इश्क़ करने को कहे,
तू हँसे तो दिल मेरा धीरे-धीरे सजे..!

-


1 AUG AT 0:01

तेरी आँखों में जो नशा है, वो शराबों में कहाँ,
तेरे होंठों की मिठास पे ये दिल कुर्बान रहा।
तेरा छू जाना जैसे बिजली सी तन में उतर जाए,
हर साँस में बसी है तू, ये जिस्म तुझमें सिमट जाए।
तेरे बिना अधूरा हूँ मैं, तुझसे ही मेरी प्यास बुझे..!

-


31 JUL AT 8:36

सुर्ख लबों पे तेरे मेरी मुस्कान बसी है,
हर ख्वाब में बस तू ही नज़र आने लगी है..!
दिल की बातें हों या हों जज़्बात,
तेरी हर अदा में मोहब्बत बसी है..! 😘

-


31 JUL AT 7:02

त्र्यंबकेश्वर की पुण्य भूमि, शिव का वास यहाँ,
सावन में, हर भक्त को मिले प्रभु की छाँव वहाँ..!
गंगा की धारा, कलश का दर्शन पावन,
हर हर महादेव गूंजे, ये महीना सबसे पावन..!

-


30 JUL AT 22:50

तुम्हारे होते, क्या कमी थी ज़माने में,
हर ग़म भी लगते थे अफ़साने में।
चाँद भी शरमाया करता था रातों में,
जब तुम मुस्काते थे बातों में।
सफर था आसान तेरे साथ चलते,
हर मोड़ पर ख़ुशियाँ मिलती पल भर में।
अब तन्हा हैं ये लम्हे, ये रातें,
तुम्हारे होते सब कुछ था ख़ास बातों में।

-


14 JUL AT 10:39

तेरे ख्यालों में अक्सर खोया रहता हूँ,
जैसे कोई सपना हूँ जो जागते में देखा जाता है।
हर सांस में तू है, हर धड़कन में तेरा नाम,
तू पास नहीं फिर भी सबसे करीब लगती है।
ये ख्याल तेरा, मेरी तन्हाई का सुकून है,
तू ही मेरी दर्द, तू ही मेरी दवा बन गई।

-


30 JUN AT 0:14

वृंदावन की गलियों में बसी कहानी,
राधा-कृष्ण की अमर निशानी..!
जहाँ प्रेम खुद नाचा था,
और भक्ति ने जीवन रचा था।
हर पल में वो रास रचाएं,
प्रेम का पाठ हमें सिखाएं..!

-


28 MAY AT 22:21

तुम इतनी भी अच्छी नहीं के मैं तुम्हारे साथ रहूं,
मैं इतना भी बुरा नहीं के तुम मुझे ठुकरा दो 😉

-


Fetching Anup Tiwari Quotes