सफलता
के
बाद
असफलता
की
कहानी
लिखूंगा-
Anup Kumar Shaw
(अनूप)
47 Followers · 17 Following
पथिक
Joined 19 December 2018
14 MAY 2023 AT 0:16
जब कुछ ना बचा जलाने को
लोगो ने अपना ही मकान जला दिया
कुछ ने काँटे बिछाए थे राहों में
कुछ ने अपना आंचल बिछा दिया
-
31 OCT 2022 AT 10:31
मेरे आँखो मे आज भी जिन्दा है
वो अश्क जो तब भी निकले थे
जब उनके लिए कोई रोया न था-
21 OCT 2022 AT 10:29
जीने का शौक नहीं,
मरने का इरादा नहीं
अभी तो चलना सीखा है
अभी रुकने का इरादा नहीं
आंधियो में तो वृक्ष बड़े ही टूटते हैं
मैं तो अभी पौधा हुं
मेरा अभी टूटने का इरादा नहीं।-
5 OCT 2022 AT 11:02
कुछ लोग बताते है कि
इस रात को सोने के लिए
कई रातें जागके बिताई हैं-
5 SEP 2022 AT 21:37
दुर तू न जा अभी
मैं अबोध सा देखता उसे
जिस मृत्यु को जीवन की
पूर्णता कहते सभी-