जो कभी डरा नहीं मुझे खोने से
वो क्या ही अफ़सोस करेगा मेरे न होने से-
Chocolate_lover🎂🍫🍬🍭🍨🍯
First Cry on 4th March... read more
दिलों मे नफरत होठों पर प्यार रखते हैं
सभी अपने चेहरे पर कई नकाब रखते हैं
अकेले दीया समझ के बुझा ना जाना
हम खुद अपने घर मे कई अफ्ताब रखते हैं-
हादसे तो कई हुए जिंदगी में
पर कुछ हादसे ऐसे हुए
जो बयां ना हुए अल्फाज़ो में-
जिंदगी मे संतोष बहुत जरूरी हैं क्युकि
बेहिसाब हशरतें बहुत कुछ खोने पर मजबूर कर देती हैं-
You are next level matured when you mute the notification instead of blocking it.
-
कुछ तौफे बहुत हसीन होते हैं
दिल के बहुत करीब होते हैं
कुछ रिश्ते खून के नही होते
फिर भी उस नाम पर जा निसार होते हैं
भुलाना चाहता हैं ये वक़्त, पर ये दिल भूलने देता नही
गिटार की तार कितनी भी बदल जाएं, वास्तविक वाली बात नही
अल्फ़ाज़ आज भी गूंजती हैं, दिल आज भी रोता हैं
इंतज़ार तुम्हारा आज भी, सोने नही देता हैं
साथ हो तुम मेरे, एहसास हैं मुझे आज भी
खुश रहो जहाँ भी रहो, फरियाद हैं आज भी-
अपनी बद्दुआयें अपने पास ही रखो जनाब
इश्क़ ही काफी हैं खुद को बर्बाद करने के लिए-
जिंदगी मे कोशीश करना किसी मुसीबत मे ना पड़ो
ख़ामखा लोगो की पहचान हो जाएगी-
जिंदगी ने हँसाया और रुलाया हैं मुझे
इतने कम उम्र मे बहुत कुछ सिखाया हैं मुझे
शिकायतों को तजुर्बा बनाया हैं मैंने
खुद को खुद से मिलाया हैं मैंने-
गुजरते वक़्त ने कुछ यू समझाया हैं हमें
ढलते सूरज ने कुछ यू सिखाया हैं हमें
कहा अब वो पहले जैसी यारियाँ हैं
अब तो सब के सर पर कई ज़िम्मेदरियाँ हैं-