There's no future,
There's no past.
In the present, nothing last.-
हाथों में ले जाम प्रिये।
चाहे जितनी पी लूँ ठर्रा,लबों पे
एक तुम्हारा नाम प्रिये।
साथ छोड़ा,दिल तोड़ा,किया ना
तूने भला काम प्रिये।
मेरे पहले,सच्चे,पाक इश्क़ का
कर दिया क़त्ल-ऐ-आम प्रिये।-
कैसे काटा जाता है।
कैसे अपने मीठी बातों में
गैरों को लपेटा जाता है।
सबको समान आँखों से देखना,
तो कोई तुमसे सीखे।
और कैसे बड़े सफाई से
प्यार बांटा जाता है।-
इश्क़ वालों से पूछो
हया चीज़ क्या है!
जुबां से नहीं, ये
नज़र से बयां है।-
नियत तो पहले से ही झूठी थी।
गुज़रते लम्हों ने वादों को भी,
बेनक़ाब कर दिया।
-
वो हमारी याद में बेचैन हो,तड़पती।
और मौका मिलते ही,हम
उनकी गलियों में यादों का
एक और बीज बोए आते हैं।-
कश दो कश धुआं जब अंदर,
तब मज़ा अजीब है।
जो वाकई,फिक्र होती अपनों की,
तो दिखती,
यह हार नहीं, सलीब* है।-
in the OMR sheet,I was so sure about you unitll I realized the damage was done.
-