Anujesh Gautam   (कलम-ए-गौतम)
712 Followers · 7 Following

● AMBIVERT ♂️
● VORACIOUS READER 📚
● सिफ़र✍️
Joined 31 August 2018


● AMBIVERT ♂️
● VORACIOUS READER 📚
● सिफ़र✍️
Joined 31 August 2018
15 OCT 2021 AT 8:10

मोहब्बत की मीनार ताज का दीदार कराते है,
आइए हमारे यहां मुमताज तुम्हें आगरा घूमाते है।

-


4 SEP 2021 AT 15:08

इश्क में दूरी है मुझे पता है सनम ये तुम्हारी मजबूरी है,
एक शख्स भुलाया नहीं जाता क्या भूलाना इतना जरूरी है।

-


5 JUL 2021 AT 19:45

रह के तेरे दिल में नामवर हो गए,
किरायेदार थे जमींदार हो गए।।

-


20 JUN 2021 AT 17:53

मैं इश्क में इस कदर डूब गया हूँ,
नज़र सब कुछ आ रहा है मगर भूल गया हूँ।।

-


14 JUN 2021 AT 23:19

इश्क तो बहुत है मगर मसाफ़त भी कम नहीं,
कायनात में बहुत है मगर तुमसी कोई नहीं ।।

-


12 JUN 2021 AT 21:41

दौलत कमाओ-सौहरत कमाओ, कमाओ हीरे मोती,
पर एक बात याद रखना, कफ़न में जेब नहीं होती।।

-


26 MAY 2021 AT 12:49

We are what we think. All that we are arises with our thoughts. With our thoughts, we make the world.

-BUDDHA

-


19 MAY 2021 AT 8:59

एक रात वफा जो कर गई,
वो रात वफा–ए–रात रही।

हर दिन हर मौसम हर पहर,
बिन अश्क कहा बरसात रही।

रहते थे गुम तेरे प्यार में,
तू हीर मेरी अब कहा गई।

‘सिफ़र’ तुम्हारी कहाँ कद्र हुई,
वो शौक से आई और शौक से गई।।

-


1 MAY 2021 AT 12:24

मैं मज़दूर ठहरा जागता न सोता हूँ,
भूख है बस काम की इतना ही मैं कहता हूँ।

पसीने में लथपथ मैं काम करता हूँ,
सब्र तक न लेता हूँ सुबह शाम करता हूँ।

मैं मजबूर हूँ इसलिए मजदूरी करता हूँ,
पेट का गड्ढा मजदूरी से ही भरता हूँ।

‘सिफ़र’ तू कुछ न करता है,
मजदूर मेरा हर रोज मारता है।।

-


1 MAY 2021 AT 9:27

–कलम-ए-गौतम

-


Fetching Anujesh Gautam Quotes