Anuja Chauhan   (hyggevibes_anuja)
148 Followers · 176 Following

read more
Joined 28 September 2021


read more
Joined 28 September 2021
31 JAN 2023 AT 23:17

मैंने कहा अगर आपके पास मां है तो
आप बस एक बार अपने हालात बता के तो देखो
आख़री सांसे भी गिन रही होगी
तो भी सबसे उम्दा सलाह दे के जाएगी
.
.
.
.
क्योंकि वो मां है
वो अपना दुःख छुपाएगी
और तुम्हें आशिर्वाद दे जाएगी।

-


16 JAN 2023 AT 22:24

तू सुबह के इंतज़ार में रात बर्बाद ना कर
वक्त की क़ीमत उस से पूछो जो पल पल को मौहताज है।

-


15 JAN 2023 AT 0:58

बेशक कुछ तो इशारा ज़रूर किया होगा उसने
यूंही एक रात में इंसान नहीं बदलता।

-


4 JAN 2023 AT 0:52

Never let someone get too comfortable disrespecting you...
Love yourself first!

-


4 JAN 2023 AT 0:44

तुम्हें कविताएं पसन्द हैं या कहानियां?
मेने कहा - कविताओं में लिखीं गई कहानियां

-


3 JAN 2023 AT 2:49

कुछ अधूरे किस्से ही तो आगे जा के
मन का शोर हो जातें हैं....
और फिर काग़ज़ में उतर के
आपकी ज़िंदगी में सैलाब सा ले आते हैं।

-


30 DEC 2022 AT 23:21

Whenever pain builds a home
it's walls are the strongest
as the hearts' tough like a rock
whilst the person lost in it's own
unaware of the world!

-


29 DEC 2022 AT 20:38

सबक

एक सक्षियत ऐसी भी मिली
जिसने मेरा अपमान करना चाहा
मेरी पहचान बदलनी चाही
ख़ुद का ना ईमान
और फ़िर इस क़दर बेईमान
अपने को समझे भगवान
मैं लिखती चली गई
उन किस्से उन कहानियों को
और किया ख़ुद पे भरोसा
मिला ज़िंदगी भर का सबक
के चाहो टूट के जिसे भी चाहो
पर इतना नहीं के तुम टूट जाओ।

-


23 DEC 2022 AT 0:40

वक्त के साथ

हाथों की लकीरों को देख कर तकदीरें जोड़ लिया करते थे
तब जब सुबह के इंतजार में हम रात भर जागा करते थे
अंधेरा कुछ इस क़दर हुआ के ना लकीरें दिखी ना तक़दीर
मां बाप गलत हैं ये सोच के हम कई बार उनसे तक लड़ा करते थे
बात बस बेवक्त आने वाला वक्त और ज़िंदगी के सख्त बर्ताव की है
वरना विश्वास जैसे भरोसेमंद शब्द पे हम भी बड़ा विश्वास करते थे।

-


22 NOV 2022 AT 15:19

तू इस क़दर परेशान रहना छोड़ दे
अगर सिर्फ़ कहने से हल होता तो
तू सुलझता तू भी और सुधरते हालात भी।

-


Fetching Anuja Chauhan Quotes