तुझे aye Dil बताना था
मुझमें तेरा ही फ़साना था
-
Lyrics is my story...
Writing is my art.
Don't relate my quote with my pe... read more
किताबों का अंबार है
सिलेबस का पहाड़ है
पढ़ना है बहुत कुछ
मगर हमारा दिमाग ही खराब है।-
ना जाने क्यों याद है
यूं तो तारीखें याद नही रहती,
तुम से बिछड़ने की तारीख ना जाने क्यों याद है।
यूं तो खुशबुएं याद नहीं रहती,
तुम से पहली दफा मिलने की खुशबू ना जाने क्यों याद है।
यूं तो हवाओं को कभी महसूस नहीं किया,
तुम्हारे साथ बीते उन हवाओं में पल ना जाने क्यों याद है।
वादा तो दोनों ने किया था, थामने का हाथ ज़िंदगी भर के लिए,
दोनो के बिछड़ने का गम न जाने क्यों याद है।-
ना जाने क्यों याद है
यूं तो तारीखें याद नही रहती,
तुम से बिछड़ने की तारीख ना जाने क्यों याद है।
यूं तो खुशबुएं याद नहीं रहती,
तुम से पहली दफा मिलने की खुशबू ना जाने क्यों याद है।
यूं तो हवाओं को कभी महसूस नहीं किया,
तुम्हारे साथ बीते उन हवाओं में पल ना जाने क्यों याद है।
वादा तो दोनों ने किया था, थामने का हाथ ज़िंदगी भर के लिए,
दोनो के बिछड़ने का गम न जाने क्यों याद है।-
हाल ए दिल
हाल ए दिल बयां किया नहीं जाता,
कहें क्या अपनी जिंदगी का हाल ,
ये दीदें तरसती है उसकी एक दीदार को,
कान तरसती है आवाज ए आशना को,
माना था जिसे अपना अहवाब ए ताबीर,
मेरा ये ख्वाब तोड़कर उसने सजा लिया अपना नया जहां।-