शिक्षा है अनमोल रतन
पढ़ने का तुम करो जतन-
Anuj Yadav
(Anuj Yadav)
24 Followers · 31 Following
I am student of Polytechnic electrical engineering 2nd year 2020
Joined 30 August 2019
7 SEP 2020 AT 10:51
बाल भी खुले थे उसके
काजल भी लगा रखा था
उसके झुमके ने तो अलग
ही बवाल मचा रखा था ।
-
7 SEP 2020 AT 10:43
ना कजरे की धार
ना मोतियों की हार
ना कोई किया श्रँगार
फिर भी कितनी सुन्दर हो ।।-
7 SEP 2020 AT 5:45
जो जाहिर करना पडे,वो दर्द कैसा
और जो
दर्द ना समझ सके, वो हमदर्द कैसा ।।-
6 SEP 2020 AT 7:45
मिज़ाज़ उनके अलग अलग
हर बार होते हैं
खैर,,,,,,,
हम ही हैं , जो भूल जाते हैं
कि मौसम चार होते हैं।-
5 SEP 2020 AT 20:14
वो ना कागज रखता है ना किताब रखता है
फिर भी वह पूरी दुनिया का हिसाब रखता है ।-
5 SEP 2020 AT 12:41
चस्का ये चाय का मोहब्बत से भी ज्यादा लजीज है ।
कॉफ़ी भी फीकी पड़ जाए चाय ऐसी चीज़ है।।।-